IND vs AUS, Australia Updated Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. इस महत्वपूर्ण मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी वनडे और आगामी टी-20 सीरीज के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं. नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चोट से उबरकर टीम में वापस लौटे हैं. कलाई में फ्रैक्चर के कारण वह पहले बाहर थे लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और टी20 सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं. मैक्सवेल की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को और मजबूती मिलेगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. अनकैप्ड तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को टी-20 सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए चुना गया है. बियर्डमैन ने 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने फाइनल में 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा जोश फिलिप को भी टी-20 टीम में जगह दी गई है. बेन ड्वारशुइस को टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए बुलाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रणनीति के तहत कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है. मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड की तैयारी के लिए वनडे टीम से बाहर किया गया है. इसके अलावा, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तीसरे वनडे के बाद रिलीज किया जाएगा, जबकि सीन एबॉट को भी शेफील्ड शील्ड के लिए रिलीज किया गया है.
Maxi's back and an U19 World Cup winner bolts in to face India! #AUSvEND https://t.co/1eiLZmh5X7
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 23, 2025
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैंपा.
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (पहले तीन मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (आखिरी तीन मैच), टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस (आखिरी दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (पहले दो मैच), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा.