menu-icon
India Daily

'हजारों की आत्महत्या के क्या वो जिम्मेदार नहीं?' सुरेश रैना-धवन पर बेटिंग ऐप के लिए ED के एक्शन पर बोले पुलिस कमिश्वर

कमिश्नर ने कहा कि सट्टेबाजी की लत ने देश में हजारों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है, कई लोगों ने आत्महत्या तक कर ली. उन्होंने सवाल किया कि क्या इन मशहूर हस्तियों की कोई जिम्मेदारी नहीं है, जिन्होंने ऐसे प्लेटफार्मों को बढ़ावा देकर समाज को नुकसान पहुंचाया?

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Shikhar Dhawan & Suresh Raina India Daily
Courtesy: Social Media

हैदराबाद: हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी. सी. सज्जनार ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की 'रोल मॉडल' वाली छवि पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब लोग आपको आदर्श मानते हैं, तो समाज को गलत दिशा में ले जाने वाले कामों से दूर रहना चाहिए. 

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म की जांच के दौरान दोनों क्रिकेटरों की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तिको जब्त किया गया है. शामिल है.

क्या है पूरा मामला?

यह कार्रवाई 1xBet और उसके संबंधित प्लेटफॉर्म 1xBat व 1xBat Sporting Lines से जुड़ी जांच के तहत हुई. ईडी के अनुसार, दोनों क्रिकेटरों ने इन विदेशी सट्टेबाजी ऐप्स के सरोगेट ब्रांडों को प्रमोट करने के लिए विज्ञापन समझौते किए थे. ये ऐप्स भारत में अवैध रूप से सट्टेबाजी के जरिए काम कर रहे हैं और कई राज्यों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

कमिश्नर ने मशहूर हस्तियों की जिम्मेदारी पर उठाए सवाल

कमिश्नर सज्जनार ने कहा कि सट्टेबाजी की लत ने देश में हजारों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है, कई लोगों ने आत्महत्या तक कर ली. उन्होंने सवाल किया कि क्या इन मशहूर हस्तियों की कोई जिम्मेदारी नहीं है, जिन्होंने ऐसे प्लेटफार्मों को बढ़ावा देकर समाज को नुकसान पहुंचाया? उन्होंने अपील की कि प्रसिद्ध लोग अपने शब्दों और कामों से युवाओं को प्रेरित करें, न कि उन्हें गलत राह पर ले जाएं.

सट्टेबाजी और जुआ ऐप्स के खिलाफ अभियान चलाते रहे हैं कमिश्नर

सज्जनार लंबे समय से ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ ऐप्स के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये ऐप्स केवल आर्थिक अपराध ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से भी खतरनाक हैं. तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रहते हुए भी उन्होंने ऐसे ऐप्स के प्रचार में शामिल सेलेब्रिटीज़ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी.

उनका मानना है कि जब लोग किसी को रोल मॉडल मानते हैं, तो उस व्यक्ति की हर बात और हर कदम का असर समाज पर पड़ता है. इसलिए सार्वजनिक हस्तियों को जिम्मेदारी के साथ अपने प्रचार-प्रसार का चयन करना चाहिए, ताकि समाज को सही दिशा में प्रेरित किया जा सके और युवाओं को गलत रास्ते से बचाया जा सके.