menu-icon
India Daily

बीसीसीआई के डर से भागे-भागे ICC मुख्यालय पहुंचे मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर सरेआम पड़ेगी डांट!

बीसीसीआई की तरफ से इससे पहले भी 3 नवंबर से चल रही इस मीटिंग में बोर्ड मेंबर्स के सामने नकवी के न आन की अनौपचारिक रूप से यह मुद्दा रखा जा चुका है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Mohsin Naqvi
Courtesy: Social Media-X

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी मना करते करते आखिरकार दुबई पहुंच गए हैं. नकवी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की एग्जीक्यूटिव मीटिंग में भी भाग ले रहे हैं जो आज दोपहर 3 बजे आईसीसी हेडक्वार्टर में शुरू हुई. आज मीटिंग का आखिरी दिन है, जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी का मुद्दा उठाने की तैयारी कर रखी है. 

बीसीसीआई की तरफ से इससे पहले भी 3 नवंबर से चल रही इस मीटिंग में बोर्ड मेंबर्स के सामने नकवी के न आन की अनौपचारिक रूप से यह मुद्दा रखा जा चुका है और इस पर चर्चा भी हुई है, लेकिन आज भारत ने इस मुद्दे पर नकवी को घेरने का प्लान बनाया है.  मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी चेयरमैन हैं. 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था.  इससे नाराज होकर नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे. 

एशिया कप ट्रॉफी लौटाने के लिए बीसीसीआई ने दी चेतावनी

बीसीसीआई की तरफ से कई बार उन्हें यह ट्रॉफी लौटाने के लिए चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक यह ट्रॉफी दुबई में ACC हेडक्वार्टर में ही रखी हुई है.  आईसीसी मीटिंग में एशिया कप विवाद को एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन इस पर चर्चा कराने की अनौपचारिक सहमति दे दी है.  इसके चलते नकवी इस मीटिंग में अब तक नहीं पहुंचे थे.  उन्होंने इसके लिए 'पाकिस्तान के घरेलू राजनीतिक मुद्दों में व्यस्त' होने का बहाना आईसीसी के सामने बनाया था.  

क्रिकबज़ के अनुसार, नक़वी आईसीसी की बैठकों से लगातार दूर रहने के लिए जाने जाते रहे हैं, जिसमें जुलाई में सिंगापुर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन भी शामिल है.  इसे देखते हुए, कई लोगों का मानना ​​था कि नक़वी एक बार फिर उस बैठक में शामिल नहीं होंगे जहां बीसीसीआई एशिया कप ट्रॉफी न मिलने का मुद्दा उठाएगा.