menu-icon
India Daily

IND vs AUS: अर्शदीप सिंह ने कमबैक कर गंभीर को दिया करारा जवाब! वापसी कर मचाया तहलका

अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में वापसी की. इस मुकाबले में उन्होंने सभी को करारा जवाब देते हुए 3 विकेट हासिल किए और शानदार गेंदबाजी की.

Arshdeep Singh
Courtesy: @BCCI (X)

होबार्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की तीसरा मैच होबार्ट में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वापसी की और कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने कंगारु बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

बता दें कि अर्शदीप सिंह को लगातार टीम इंडिया से बाहर किया जा रहा था. उन्होंने एशिया कप 2025 में भी मात्र एक मैच खेला था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैचों से वे बाहर थे लेकिन तीसरे मैच में वापसी के साथ ही उन्होंने बाहर बिठाए जाने को गलत साबित किया है.

अर्शदीप सिंह ने वापसी पर किया कमाल

अर्शदीप सिंह को पहले दो मैचों में शामिल नहीं किया गया था. उन्हें बेंच पर बिठाया गया और यह कितना गलत फैसला था, उन्होंने तीसरे मैच में वापसी के साथ ही बता दिया. गौरतलक है कि अर्शदीप जो भारत के लिए टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनकी जगह हर्षित राणा को लगातार मौका दिया जा रहा था.

हालांकि, तीसरे मुकाबले में राणा ने 2 ओवरों में 27 रन लुटा दिए थे और ऐसे में अब तीसरे मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया. अर्शदीप ने तीसरे मुकाबले में 4 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने 20 ओवरों में 186 रन बना डाले. कंगारु टीम के लिए टिम डेविड ने शानदार अटैकिंग क्रिकेट खेला और 23 गेंदों पर ही अर्धशतक ठोक दिया.

डेविड ने इस मुकाबले में 38 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 39 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली. 

वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार गेंदबाजी

अर्शदीप सिंह के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं शिवम दुबे ने भी 3 ओवर में 43 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया.