बेंगलुरु: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के एंटरटेनर हैं. वे ऑनफील्ड और ऑफफील्ड भी खिलाड़ियों और फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई देते हैं. पंत की बल्लेबाजी में भी पूरा मनोरंजन होता है और वे अलग-अलग तरह के शॉट्स खेलते हैं.
पंत ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं. हालांकि, वे कई बार शतक के करीब आकर ऑउट हो गए हैं. अब ऐसा ही साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले को दौरान देखने को मिला. यहां पर भी पंत नर्वस 90 का शिकार हुए और अपना शतक नहीं पूरा कर सके.
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए पंत को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया. इस सीरीज में वे इंग्लैंड के खिलाफ लगी चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे. ऐसे में पहली पारी में 17 रनों पर ऑउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन शतक लगाने से चूक गए.
पंत ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 113 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. हालांकि, वे शतक नहीं लगा सके और ऑउट हो गए.
ऋषभ पंत के करियर में ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब वे 90 और 99 के बीच ऑउट हो गए हैं. पंत अपने टेस्ट करियर में 7 बार नर्वस 90 का शिकार हो चुके हैं, जहां वे अपना शतक बनाने से चूक गए थे. यही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में वे कई बार 85 से 90 के स्कोर के बीच ऑउट हो चुके हैं और हमें एक बार फिर से यही देखने को मिला है.
पंत को इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल खेली गई टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें मैच प्रैक्टिस के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मौका दिया गया ताकि वे अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए फॉर्म हासिल कर सकें. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जानी है.