menu-icon
India Daily

IND vs AUS: मिचेल ओवेन को वरुण चक्रवर्ती ने 'मिस्ट्री बॉल' में फंसाया, वीडियो में देखें कैसे उड़ाई गिल्लियां

9वां ओवर डाल रहे वरुण चक्रवर्ती ने लगातार 2 बॉल पर विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले तीसरी बॉल पर मिचेल ओवेन को बोल्ड कर दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs AUS
Courtesy: garb-X

IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी 20 मैच होबार्ट में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. कुछ ओवरों के लिए ये फैसला गलत साबित हुआ, लेकिन जैसे ही वरुण चक्रवर्ती अटैक पर आए माहौल बदल गया. 

9वां ओवर डाल रहे वरुण चक्रवर्ती ने लगातार 2 बॉल पर विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले तीसरी बॉल पर मिचेल ओवेन को बोल्ड कर दिया। गेंद पड़ने के बाद टर्न हुई और स्टंप से जा लगी. वरुण चक्रवर्ती ने 'मिस्ट्री बॉल' से  मिचेल ओवेन को बोल्ड मारा. इसके पहली है गेंद पर एक और विकेट लेकर भारत को मैच में वापस लाया. 

वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री गेंद

वरुण चक्रवर्ती ने दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया. हालांकि वे हैट्रिक से चूक गए. मिचेल ओवेन को कुछ समझ नहीं आया. गुगली गेंद ओवेन के अंदरूनी किनारे से टकराकर वापस अंदर आई. वह गेंद को कट करने की कोशिश कर रहे थे और बल्ले और पैड के बीच एक बड़ा गैप रह गया था. वरुण चक्रवर्ती ने गेंद को पकड़ लिया और ऑफ और मिडिल पर हिट किया. ओवेन उसे समझ ही नहीं पाए. भारत ने अचानक दो विकेट खो दिए. 

भारत के मिला 187 रनों का टारगेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए. कंगारुओं की तरफ से टिम डेविड ने 74 और मार्कस स्टोनियस ने 64 रन बनाए. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इस सीरीज में टीम इंडिया 0 -1 से पीछे है और इस मुकाबले में बराबरी करने का बेहतरीन मौका है. बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. तो वहीं दूसरे मुकाबले में कंगारु टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी.