नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत की प्लेइंग 11 से एक बार फिर से ड्रॉप कर दिया गया है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई और उन्हें बाहर कर दिया गया.
संजू सैमसन ने भारत के लिए टी20 में पारी की शुरुआत करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी. हालांकि, उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सैमसन को तीसरे टी20 मैच में शामिल नहीं किय गया और उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका दिया गया है.
संजू सैमसन को तीसरे टी20 मैच में जगह नहीं मिली और उन्हें बाहर कर दिया गया. इससे पहले सैमसन को पहले 2 मैचों में मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया था, जहां वे दूसरे मुकाबले में फ्लॉप हो गए. इसके बाद अब तीसरे मैच में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है.
दरअसल, संजू सैमसन ने साल 2024 में खेलते हुए टी20 क्रिकेट में 3 शतक लगाए थे. सैमसन ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें शुभमन गिल की वापसी पर मिडिल ऑर्डर में भेज दिया गया, जहां वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.
ऐसे में अब उन्हें टीम से बाहर का रास्ता ही दिखा दिया गया है. सैमसन को एशिया कप में भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके थे. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें बाहर कर दिया गया है.
A look at #TeamIndia’s Playing XI ahead of the 3️⃣rd T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
Updates ▶️ https://t.co/X5xeZ0LEfC#AUSvIND pic.twitter.com/acjQQyLcAA
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने टॉस जीत और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में भारत की टीम में 3 बदलाव किए गए हैं. संजू सैमसन, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. तो वहीं जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है.
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.