menu-icon
India Daily

LIVE IND W vs SA W Live Updates: भारत पहली बार जीता विश्व कप, 25 साल बाद मिला नया चैंपियन

IND W vs SA W Live Updates: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 299 रन का टारगेट दिया . नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी . भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए .

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
IND W vs SA W Live Updates: भारत पहली बार जीता विश्व कप, 25 साल बाद मिला नया चैंपियन
Courtesy: IDL

Navi Mumbai, IND W vs SA W Live Updates: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं. साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं. टीम से कप्तान लौरा वोल्वार्ट (100 रन) और क्लो ट्रायोन (1 रन) पिच पर हैं.  टीम इंडिया ने पहले बैंटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 298 रन बनाए. भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 74 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी. इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. 

11:34:25 PM

दीप्ति ने डेरेकसन को बोल्ड किया

40वें ओवर में भारत को छठा विकेट मिला . दीप्ति शर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद पर अनेरे डेरेकसन को बोल्ड कर दिया . डेरेकसन ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए . उन्होंने लौरा वोल्वार्ट के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की .
 

11:31:11 PM

दक्षिण अफ्रीका ने पूरे किए 200 रन

 दक्षिण अफ्रीका ने 39वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. लौरा 94 और डर्कसन 34 रन बनाकर खेल रही हैं.
 

10:57:54 PM

दीप्ति ने पांचवां विकेट दिलाया

30वें ओवर में भारत को पांचवां विकेट मिला . ओवर की तीसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने फुलर लेंथ फेंकी . सिनालो जाफ्ता बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन शॉर्ट मिड विकेट पर राधा यादव के हाथों कैच हो गईं . जाफ्ता ने 29 गेंद पर 16 रन बनाए .

10:42:20 PM

शेफाली को दूसरा विकेट

23वें ओवर में शेफाली वर्मा ने अपना दूसरा विकेट भी ले लिया . उन्होंने ओवर की पहली गेंद लेग स्टंप पर ऑफ स्पिन फेंकी . मारिजान कैप डिफेंड करने गईं, लेकिन कॉट बिहाइंड हो गईं . वे 5 गेंद पर 4 रन ही बना सकीं .

10:32:03 PM

शेफाली ने लुस को किया आउट

शेफाली वर्मा ने लुस को पवेलियन भेजकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। लुस ने 31 गेंद में 25 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए. 

10:26:05 PM

अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने लगाई फिफ्टी

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंद में 50 रन पूरे किए . लौरा भारत के लिए खतरा बन सकती हैं .

10:25:03 PM

साउथ अफ्रीका की सेंचुरी पूरी 

18वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 100 रन पूरे कर लिए. श्री चरणी के खिलाफ ओवर की आखिरी गेंद पर लौरा वोल्वार्ट ने चौका लगाया और टीम की सेंचुरी पूरी करा दी.


 

09:29:49 PM

शुरुआती 6 ओवर में अफ्रीका ने बनाए 26 रन

दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए हैं। ब्रिट्स 7 और लौरा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.


 

09:29:14 PM

भारत को पहले विकेट की तलाश

भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल में पहले विकेट की तलाश है . शुरुआती चार ओवर में रेणुका और क्रांति ने अच्छी शुरुआत दिलाई है .

08:57:34 PM

साउथ अफ्रीका की पारी शुरू

साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. उसे खिताब जीतने के लिए 299 रन चाहिए.

08:25:05 PM

भारत ने दिया 299 रनों का लक्ष्य

 भारत ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए  299 रनों का लक्ष्य दिया है.

08:18:47 PM

ऋचा घोष तूफानी पारी खेलकर आउट

 ऋचा घोष 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गईं हैं. इसी के साथ भारत का छठा विकेट भी गिर गया है.

08:05:09 PM

ऋचा घोष की आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग

ऋचा घोष आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रही है. भारत का स्कोर 46 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 268 रन है.

07:53:10 PM

भारत का पांचवां विकेट गिरा

भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. अमनजोच 12 रन बनाकर आउट हुई. टीम का स्कोर 245/5 है.

07:36:43 PM

भारत का चौथा विकेट गिरा

भारत का चौथा विकेट गिर गया है. हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हो गई है. साउथ अफ्रीका ने मैच में काफी हद तक वापसी कर ली है.

07:20:36 PM

IND W vs SA W Live Updates: भारत का स्कोर 200 पार, साउथ अफ्रीका कर रही वापसी की कोशिश

भारत का स्कोर 200 पार हो गया है. साउथ अफ्रीक वापसी की कोशिश कर रही है.

07:01:36 PM

पांच रन के अंदर भारत ने शेफाली वर्मा और जेमिमा के विकेट गंवाए

सेमीफाइनल में शतक लगाने वाली जेमिमा फाइनल मैच में 24 रन बनाकर आउट हुईं

07:00:23 PM

24 रन बनाकर आउट हुई जेमिमा रॉड्रिग्ज

06:46:05 PM

शेफाली 87 रन पर आउट

शेफाली वर्मा 77 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हो गई. इसी के साथ टीम इंडिया का दूसका विकेट गिर गया है.

06:35:16 PM

25 ओवर के बाद टीम का स्कोर 151/1

25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 151/1 है. शेफाली वर्मा 78 और जेमिमा रोड्रिक्स 18 रन बनाकर खेल रही हैं.

06:10:52 PM

भारत का पहला विकेट गिरा

भारत का पहला विकेट गिर गया है. स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर क्लो ट्रायोन का शिकार बनीं.

06:09:34 PM

भारत का स्कोर 100 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 18वें ओवर में भारत ने बिना विकेट खोए ये रन बनाए.

05:54:57 PM

14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 80 रन

14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 80 रन हो गया है. शेफाली 38 और मंधाना 33 रन बनाकर नाबाद हैं.

05:33:24 PM

शेफाली-मंधाना की धुंआधार शुरुआत

शेफाली-मंधाना की धुंआधार शुरुआत की बदौलत टीम इंडिया ने 7 ओवर में 50 रन का स्कोर पार कर लिया है.

05:23:12 PM

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 31/1

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 31/1 है. भारत की तरफ से शेफाली वर्मा 21 रन पर नाबाद हैं. उनका साथ स्मृति मंधाना सात रन बनाकर दे रही है.

05:02:50 PM

भारत की बल्लेबाजी शुरु

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.

04:37:26 PM

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजान कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

04:36:39 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

04:34:16 PM

IND W vs SA W Live Updates: साउथ अफ्रीका का पहले गेंदबाजी करने का फैसला

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी है.

04:10:23 PM

IND W vs SA W Live Updates: 5 बजे शुरु होगा मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 5 बजे शुरु हो सकता है, जबकि इसके लिए 4:32 पर टॉस होगा.

03:59:04 PM

IND W vs SA W Live Updates: नवी मुंबई में रुकी बारिश

नवी मुंबई में लगातार रुक-रुक के बारिश हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं.

03:39:32 PM

IND W vs SA W Live Updates: नवी मुंबई में फिर से शुरु हुई बारिश

नवी मुंबई में एक बार फिर से बारिश शुरु हो गई है और मुकाबला शुरु होने में देरी हो रही है.

02:53:52 PM

IND W vs SA W Live Updates: नवी मुंबई में शुरु हुई बारिश

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले बारिश खलल डाल रही है. इसकी वजह से मैच में देरी हो रही है.

02:30:19 PM

IND W vs SA W Live Updates: बारिश की वजह से टॉस में देरी

नवी मुंबई में मुकाबले से पहले बारिश हो रही थी और इसी वजह से टॉस में देरी हुई है. इस मुकाबले के लिए टॉस 3 बजे होगा, जबकि मैच की शुरुआत 3:30 पर होगी.

02:21:53 PM

IND W vs SA W Live Updates: विकेट से हटाए जा रहे कवर्स

नवी मुंबई में फिलहाल आसमान साफ दिखाई दे रहा है और ऐसे में अब ग्राउंड स्टाफ ने कवर्स को हटाना शुरु कर दिया है.

02:18:53 PM

IND W vs SA W Live Updates: टॉस में हो सकती है देरी

फाइनल मुकाबले के लिए टॉस में देरी हो सकती है. दरअसल, यहां पर बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से अभी तक कवर्स को नहीं हटाया गया है.

02:14:53 PM

IND W vs SA W Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है.