Navi Mumbai, IND W vs SA W Live Updates: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं. साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं. टीम से कप्तान लौरा वोल्वार्ट (100 रन) और क्लो ट्रायोन (1 रन) पिच पर हैं. टीम इंडिया ने पहले बैंटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 298 रन बनाए. भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 74 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी. इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
11:34:25 PM
40वें ओवर में भारत को छठा विकेट मिला . दीप्ति शर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद पर अनेरे डेरेकसन को बोल्ड कर दिया . डेरेकसन ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए . उन्होंने लौरा वोल्वार्ट के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की .
11:31:11 PM
दक्षिण अफ्रीका ने 39वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. लौरा 94 और डर्कसन 34 रन बनाकर खेल रही हैं.
10:57:54 PM
30वें ओवर में भारत को पांचवां विकेट मिला . ओवर की तीसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने फुलर लेंथ फेंकी . सिनालो जाफ्ता बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन शॉर्ट मिड विकेट पर राधा यादव के हाथों कैच हो गईं . जाफ्ता ने 29 गेंद पर 16 रन बनाए .
10:42:20 PM
23वें ओवर में शेफाली वर्मा ने अपना दूसरा विकेट भी ले लिया . उन्होंने ओवर की पहली गेंद लेग स्टंप पर ऑफ स्पिन फेंकी . मारिजान कैप डिफेंड करने गईं, लेकिन कॉट बिहाइंड हो गईं . वे 5 गेंद पर 4 रन ही बना सकीं .
10:32:03 PM
शेफाली वर्मा ने लुस को पवेलियन भेजकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। लुस ने 31 गेंद में 25 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए.
10:26:05 PM
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंद में 50 रन पूरे किए . लौरा भारत के लिए खतरा बन सकती हैं .
10:25:03 PM
18वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 100 रन पूरे कर लिए. श्री चरणी के खिलाफ ओवर की आखिरी गेंद पर लौरा वोल्वार्ट ने चौका लगाया और टीम की सेंचुरी पूरी करा दी.
09:29:49 PM
दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए हैं। ब्रिट्स 7 और लौरा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
09:29:14 PM
भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल में पहले विकेट की तलाश है . शुरुआती चार ओवर में रेणुका और क्रांति ने अच्छी शुरुआत दिलाई है .
08:57:34 PM
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. उसे खिताब जीतने के लिए 299 रन चाहिए.
08:25:05 PM
भारत ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया है.
08:18:47 PM
ऋचा घोष 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गईं हैं. इसी के साथ भारत का छठा विकेट भी गिर गया है.
08:05:09 PM
ऋचा घोष आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रही है. भारत का स्कोर 46 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 268 रन है.
07:53:10 PM
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. अमनजोच 12 रन बनाकर आउट हुई. टीम का स्कोर 245/5 है.
07:36:43 PM
भारत का चौथा विकेट गिर गया है. हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हो गई है. साउथ अफ्रीका ने मैच में काफी हद तक वापसी कर ली है.
07:20:36 PM
भारत का स्कोर 200 पार हो गया है. साउथ अफ्रीक वापसी की कोशिश कर रही है.
07:01:36 PM
सेमीफाइनल में शतक लगाने वाली जेमिमा फाइनल मैच में 24 रन बनाकर आउट हुईं
07:00:23 PM
06:46:05 PM
शेफाली वर्मा 77 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हो गई. इसी के साथ टीम इंडिया का दूसका विकेट गिर गया है.
06:35:16 PM
25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 151/1 है. शेफाली वर्मा 78 और जेमिमा रोड्रिक्स 18 रन बनाकर खेल रही हैं.
06:10:52 PM
भारत का पहला विकेट गिर गया है. स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर क्लो ट्रायोन का शिकार बनीं.
06:09:34 PM
टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 18वें ओवर में भारत ने बिना विकेट खोए ये रन बनाए.
05:54:57 PM
14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 80 रन हो गया है. शेफाली 38 और मंधाना 33 रन बनाकर नाबाद हैं.
05:33:24 PM
शेफाली-मंधाना की धुंआधार शुरुआत की बदौलत टीम इंडिया ने 7 ओवर में 50 रन का स्कोर पार कर लिया है.
05:23:12 PM
5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 31/1 है. भारत की तरफ से शेफाली वर्मा 21 रन पर नाबाद हैं. उनका साथ स्मृति मंधाना सात रन बनाकर दे रही है.
05:02:50 PM
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.
04:37:26 PM
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजान कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
04:36:39 PM
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
04:34:16 PM
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी है.
04:10:23 PM
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 5 बजे शुरु हो सकता है, जबकि इसके लिए 4:32 पर टॉस होगा.
03:59:04 PM
नवी मुंबई में लगातार रुक-रुक के बारिश हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं.
03:39:32 PM
नवी मुंबई में एक बार फिर से बारिश शुरु हो गई है और मुकाबला शुरु होने में देरी हो रही है.
02:53:52 PM
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले बारिश खलल डाल रही है. इसकी वजह से मैच में देरी हो रही है.
02:30:19 PM
नवी मुंबई में मुकाबले से पहले बारिश हो रही थी और इसी वजह से टॉस में देरी हुई है. इस मुकाबले के लिए टॉस 3 बजे होगा, जबकि मैच की शुरुआत 3:30 पर होगी.
02:21:53 PM
नवी मुंबई में फिलहाल आसमान साफ दिखाई दे रहा है और ऐसे में अब ग्राउंड स्टाफ ने कवर्स को हटाना शुरु कर दिया है.
02:18:53 PM
फाइनल मुकाबले के लिए टॉस में देरी हो सकती है. दरअसल, यहां पर बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से अभी तक कवर्स को नहीं हटाया गया है.
02:14:53 PM
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है.