IND vs AUS 3rd ODI Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारत सीरीज भी हार चुका है. भारतीय टीम अब क्लीन स्वीप से बचने के लिए तीसरे मुकाबले में खेलने वाली है. टीम इंडिया ने अब तक प्लेइंग 11 में 3 ऑलराउंडर को मौका दिया था.
भारत अपनी बल्लेबाजी में गहराई लाना चाहता था लेकिन मेन इन ब्लू की गेंदबाजी अब कमजोर आने लगी है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लगातार मौके दिए जा रहे हैं लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने 8 ओवर में 59 रन लुटाए और महंगे साबित हुए. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में तीसरे मुकाबले में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.
पहले दोनों वनडे मैचों में कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया और भारत ने कई ऑलराउंडर्स के साथ जाने का फैसला किया. हालांकि, यह रणनीति काम नहीं आई और भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आने लगी. दूसरे वनडे मैच में मिडिल ओवर्स में भारत के गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सके और भारत की हार का यह सबसे बड़ा कारण रहा. ऐसे में तीसरे मुकाबले में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है, जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.
हर्षित राणा इस सीरीज में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने विकेट हासिल किए लेकिन रन भी लुटाए. दूसरी ओर नीतीश रेड्डी को इस वजह से प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, ताकि वे बल्ले और गेंद दोनों से ही योगदान दे सकें. हालांकि, वे न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी किसी भी डिपार्टमेंट में खुद को साबित नहीं कर सके हैं. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव/हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.