menu-icon
India Daily

एशिया कप नहीं चला IND-PAK के कप्तान का बल्ला, सूर्या और सलमान ने किया निराश

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अजेय प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने सभी मुकाबले जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया है. हालांकि, बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Asia Cup
Courtesy: Social Media

Asia Cup: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार, 28 सितंबर 2025 को क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक महामुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला न केवल दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच होगा, बल्कि यह दोनों कप्तानों भारत के सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान अली आगा  के लिए भी एक बड़ा इम्तिहान होगा. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन उनके कप्तानों का बल्ला इस टूर्नामेंट में खामोश रहा है.

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अजेय प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने सभी मुकाबले जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया है. सूर्यकुमार ने पहली बार एशिया कप में भारतीय टीम की कमान संभाली है और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने टी20 एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जहां धोनी ने 2016 में 5 मैचों में जीत हासिल की थी, वहीं सूर्यकुमार ने 6 मैचों में 6 जीत दर्ज की हैं. 

सूर्यकुमार का बल्ला खामोश

हालांकि, बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने 6 मैचों की 5 पारियों में केवल 71 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 23.66 और स्ट्राइक रेट 107.57 रहा है. टूर्नामेंट में उनके बल्ले से सिर्फ 6 चौके और 2 छक्के निकले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले में खेली गई 47 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही, लेकिन बाकी पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 

सलमान अली आगा रहे फिसड्डी

दूसरी ओर, सलमान अली आगा का बल्ला खामोश रहा है.  टूर्नामेंट में वह रन बनाने के लिए जूझते नजर आए, और उनकी बल्लेबाजी पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय रही है. वह तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. टूर्नामेंट में उनका बेस्ट स्कोर 20 रन है. सलमान अली आगा ने 6 मैचों में 12.80 के औसत से सिर्फ 64 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया है. भारत के खिलाफ सलमान ने पहले लीग मैच में तीन और फिर सुपर फोर मुकाबले में नाबाद 17 रन बनाए थे.