Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार, 28 सितंबर 2025 को होने जा रहा है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को जीत का मंत्र दिया है. उनका कहना है कि अगर भारत को पाकिस्तान को हराना है, तो पहले छह ओवर में ही मैच पर पकड़ बनानी होगी.
बता दें कि एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में आमने-सामने आने वाली हैं. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है, तो वहीं पाक टीम के खिलाफ मैचों के दौरान कुछ विवाद हुए हैं, जिसकी वजह से यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बताया कि भारत को शुरुआती छह ओवरों में आक्रामक रुख अपनाना चाहिए. उनके मुताबिक, अगर भारतीय टीम पावरप्ले में पाकिस्तान को दबाव में ला दे, तो विरोधी टीम के लिए वापसी करना मुश्किल हो सकता है. चोपड़ा ने कहा, "पावरप्ले जीत लो, मैच अपने आप काबू में आ जाएगा. कई बार आपको मैच बाद में खत्म करना पड़ता है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत में ही खेल को अपने पक्ष में कर लो. ऐसा करने से भारत मजबूत स्थिति में होगा."
चोपड़ा ने आगे कहा, "श्रीलंका के खिलाफ हमारा पावरप्ले गेंदबाजी में अच्छा नहीं था, लेकिन भारत ने शानदार वापसी की. वहीं, पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो लय पर निर्भर करती है. अगर आप उनके शुरुआती ओवरों में रन रोक लें या विकेट ले लें, तो यह टीम आमतौर पर वापसी नहीं कर पाती."
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा कि अगर भारत शुरुआत में उनके सामने विकेट नहीं गंवाता, तो शाहीन का प्रभाव कम हो जाता है. "अगर आप शुरुआत में शाहीन को विकेट नहीं देते, तो उनका प्रदर्शन कमजोर पड़ जाता है. हाल के समय में उनकी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन अगर नई गेंद से उन्हें सफलता नहीं मिलती, तो वह दबाव में आ जाते हैं."