होबार्ट: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड (Tim David) ने रविवार, 2 नवंबर को भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इतिहास रच दिया. इस विस्फोटक बल्लेबाजने निंजा स्टेडियम (Ninja Stadium) में खेली गई इस मैच में ऐसा छक्का जड़ा, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. डेविड ने भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल की गेंद पर 129 मीटर लंबा छक्का लगाया, जो अब तक के टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे लंबा छक्का बन गया है.
ताकतवर हिटिंग से बनाया नया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 7वें ओवर में जब अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए, तब टिम डेविड क्रीज़ पर जम चुके थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने अपनी पूरी ताकत और टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए एक शानदार सीधा शॉट खेला. गेंद बल्ले के बीचोंबीच लगी और हवा में उड़ती हुई सीधे निंजा स्टेडियम की छत से जा टकराई. माप के अनुसार, यह छक्का 129 मीटर दूर जाकर गिरा, जो टी20I इतिहास में अब तक का सबसे लंबा दर्ज किया गया छक्का है.
What a hand power man 130M six by Tim David 🥵🥵 pic.twitter.com/0N9PRABZqv
— Raf! (@MBVKtweets) November 2, 2025
इस छक्के के साथ टिम डेविड ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. गप्टिल ने साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 127 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. लेकिन अब डेविड ने अपनी ताकतवर हिटिंग से नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इस मैच में टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 38 गेंदों में 74 रन ठोके. उनकी पारी में कई दमदार चौके और छक्के शामिल रहे.
उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सोशल मीडिया पर टिम डेविड के इस 129 मीटर लंबे छक्के का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस शॉट को “महामॉन्स्टर सिक्स” का नाम दे रहे हैं और उनकी हिटिंग पावर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस मैच में दोनों टीमों ने अपने-अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया.
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह शामिल थे.
ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मैथ्यू कुह्नमैन मैदान में उतरे.
टिम डेविड का यह कारनामा न केवल मैच का हाइलाइट रहा, बल्कि उन्होंने अपने नाम क्रिकेट इतिहास का एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज कराया. अब क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा कि कोई बल्लेबाजइस 129 मीटर के रिकॉर्ड को कब तोड़ पाएगा.