स्पोर्ट्स: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के प्रसिद्ध बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है.साउथ अफ्रीका के कप्तान मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अनुभवी विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है, जबकि शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है. दोनों स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे.
Presenting #TeamIndia's Playing XI for the 1⃣st T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
Updates ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Dtr31OTdE3
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सुर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटले, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती व अर्शदीप सिंह.
क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम (कप्तान) ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी व एनरिक नोर्किया.
हालांकि, शाम को ओस जरूर पड़ने की पूरी उम्मीद है. वनडे सीरीज में भी ओस ने बड़ा रोल प्ले किया था और दोनों टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद किया था. टी20 में भी यही ट्रेंड जारी रहने की संभावना है. यानी टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग लेना चाहेगी.
बाराबती स्टेडियम की पिच इस बार लाल मिट्टी से तैयार की गई है. आम तौर पर यहां की पिच में अच्छा उछाल रहता है और बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने का मौका मिलता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है. इस हिसाब से ये पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जा रही है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जब मीडिया ने पिच के बारे में बताया तो वे हैरान रह गए. उन्होंने कहा, 'मुझे तो ब्लैक सॉइल पिच ज्यादा पसंद है लेकिन ये भी अच्छी खेलेगी.'
मतलब साफ है बल्लेबाजों के लिए खुशखबरी, गेंदबाजों को मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. स्पिनर्स को थोड़ी मदद शाम के समय मिल सकती है लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग और बाउंस का फायदा मिलेगा.