menu-icon
India Daily

ICC Latest Test Rankings: खराब फॉर्म के चलते रोहित-विराट टॉप 20 से बाहर, ऋषभ पंत को फायदा

ICC Latest Test Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से करारी हार मिली थी, जिसके बाद अब आईसीसी की टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में बड़े बदलाव हुए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 20 से बाहर हो चुके हैं, जबकि ऋषभ पंत को फायदा हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat Kohli And Rohit Sharma
Courtesy: Twitter

ICC Latest Test Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की करारी हार के बाद आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है.  इस रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को थोड़ी बढ़त मिली है, जबकि यशस्वी जायसवाल को नुकसान झेलना पड़ा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की हालत और भी खराब हो चुकी है. दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था, इसलिए वो टॉप 20 की लिस्ट से भी बाहर हो चुके हैं.

आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट 903 की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर कायम हैं. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (804 रेटिंग) हैं. इन दोनों  के बीच बड़ा अंतर है. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे 778 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

यशस्वी जायसवाल को नुकसान, पंत को फायदा

यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, इसलिए उन्हें 1 स्थान का नकुसान उठाना पड़ा है, वो तीसरे से अब चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं, मुंबई टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन के चलते ऋषभ पंत पांच स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, उनकी रेटिंग 750 हो गई है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की हालत खराब

विराट कोहली को 8 स्थान का नुकसान हुआ है, वो 655 रेटिंग के साथ अब 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनका रैंक गिरा है. वहीं रोहित शर्मा को भी 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वे 629 रेटिंग के साथ 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं.  इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टॉप 10 में वापसी करना अब मुश्किल लग रहा ह.

आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के टॉप 5 बैटर

  1. 903- जो रूट (इंग्लैंड)
  2. 804- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
  3. 778-  हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
  4. 777- यशस्वी जायसवाल (भारत)
  5. 757- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)