menu-icon
India Daily

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने लिया बड़ा फैसला, इतिहास में पहली बार दिखेगा ऐसा नजारा

Women World Cup 2025: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए अंपायर और मैच रेफरी के नामों का ऐलान किया है और सभी महिलाओं को शामिल किया गया है.

Women Umpire
Courtesy: Social Media

Women World Cup 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 में भारत में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस बार टूर्नामेंट में सभी अंपायर और रेफरी महिलाएं होंगी. यह पहली बार होगा जब महिला वनडे विश्व कप पूरी तरह से महिला अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है. 30 सितंबर से शुरू होने वाले इस 31 मैचों के टूर्नामेंट में 18 महिला अधिकारी हिस्सा लेंगी, जिनमें 14 अंपायर और 4 रेफरी शामिल हैं.

ICC ने इस कदम को महिला क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया है. यह फैसला पिछले दो महिला टी20 विश्व कप और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में देखे गए रुझान को और मजबूत करता है, जहां भी महिला अधिकारियों ने अपनी भूमिका निभाई थी. ICC के चेयरमैन जय शाह ने इसे 'महिला क्रिकेट की यात्रा में एक निर्णायक पल' करार दिया. उन्होंने कहा, "यह न केवल एक बड़ा कदम है बल्कि यह ICC की लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है."

कौन हैं ये महिला अधिकारी?

इस विश्व कप में अनुभवी महिला अंपायर जैसे क्लेयर पोलोसाक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न तीसरी बार हिस्सा लेंगी. इसके अलावा, 2022 के फाइनल में अंपायरिंग करने वाली लॉरेन एजेनबैग और किम कॉटन भी इस बार मैदान पर होंगी. एलोइस शेरिडन, जो पिछले टूर्नामेंट का हिस्सा थीं, भी इस सूची में शामिल हैं. रेफरी पैनल में भारत की जीएस लक्ष्मी के साथ ट्रूडी एंडरसन, शैंड्रे फ्रिट्ज और मिशेल परेरा शामिल हैं.

महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत

यह कदम केवल प्रतीकात्मक नहीं है बल्कि यह महिलाओं को क्रिकेट में नेतृत्व और अवसर प्रदान करने की दिशा में एक ठोस कदम है. जय शाह ने कहा, "यह कदम भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा. यह दिखाता है कि क्रिकेट में नेतृत्व और प्रभाव लिंग से परे है." महिला अधिकारियों की यह टीम न केवल खेल को निष्पक्ष रूप से संचालित करेगी बल्कि युवा लड़कियों को यह संदेश भी देगी कि वे भी इस खेल में बड़े मुकाम हासिल कर सकती हैं.