menu-icon
India Daily

'वह रात मेरी नहीं थी, मैं वापस आऊंगा...', वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हार से टूटा नीरज चोपड़ा का दिल

मुकाबले के बाद नीरज चोपड़ा ने एक सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. इस पोस्ट में नीरज ने सचिन की भी काफी तारीफ की है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के साथ सीजन के अंत की मैंने उम्मीद नहीं की थी.

Gyanendra Sharma
'वह रात मेरी नहीं थी, मैं वापस आऊंगा...', वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हार से टूटा नीरज चोपड़ा का दिल
Courtesy: Social Media

Neeraj Chopra: ओलंपिक में भारत के लिए दो मेडल जीत चुके जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल नहीं जीत पाए. नीरज अपने लय नहीं में दिखे और फिर से अपना जादू नहीं दिखा पाए. डिफेंडिंग चैंपियन फाइनल में 8वें स्थान पर रहे. उनका बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर का रहा. हालांकि भारत के एक और एथलिट सचिन यादव ने अपने करियर का बेस्ट थ्रो लगया और चौथे स्थान पर रहे. 

 मुकाबले के बाद नीरज चोपड़ा ने एक सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. इस पोस्ट में नीरज ने सचिन की भी काफी तारीफ की है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के साथ सीजन के अंत की मैंने उम्मीद नहीं की थी. मैं तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था, लेकिन वह रात मेरे लिए नहीं थी. मैं सचिन के लिए बहुत खुश हूं, जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और लगभग पदक जीत ही गए. आप सभी के समर्थन के लिए आभारी हूं, इससे मुझे और मज़बूती से वापसी करने का संकल्प मिलता है. 

नीरज ने आगे विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा,  केशॉर्न वैलकॉट, पीटर्स और कर्ट थॉम्पसन को उनके शानदार प्रदर्शन और पोडियम तक पहुंचने पर ढेरों बधाई दी. नीरज ने आगे लिखा, आप सभी के समर्थन के लिए मैं दिल से आभारी हूं.

किसने ने जीता मेडल 

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, ट्रिनिडाड टोबैगो के केशॉर्न वैलकॉट ने जीता है, वैलकॉट ने 88.16 मीटर जैलवीन फेंका. वहीं सिल्वर मेडल ग्रेनाडा के पीटर्स ने हासिल किया, उन्होंने 87.38 मीटर थ्रो किया. वहीं अमेरिका के कर्टिस थॉम्प्सन 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारत के सचिन यादव ने 86.27 मीटर दूर भाला फेंक कर चौथे नंबर पर रहे हैं. वह महज 40 सेंटिमीटर से मेडल चूक गए.