menu-icon
India Daily

पीसीबी और आईसीसी के बीच तनाव, हाथ मिलाने का विवाद अब Video पर हुआ शिफ्ट

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब भारत ने पाकिस्तान के साथ हाथ न मिलाने का फैसला किया, जिससे पीसीबी नाराज हो गई. इसके बाद पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Asia Cup
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025:  भारत और पाकिस्तान के बीच हाथ न मिलाने के विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बीच तनाव बढ़ गया है, क्योंकि पीसीबी ने आईसीसी की ओर से भेजे गए एक ईमेल का जवाब दिया है. इस जवाब में पीसीबी ने दावा किया है कि टीम के मीडिया मैनेजर को प्लेयर्स एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया (पीएमओए) तक पहुंच की अनुमति थी, और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ बैठक में उनकी उपस्थिति कोई उल्लंघन नहीं है.

रेवस्पोर्ट्स ग्लोबल द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, खेल पत्रकार बोरिया माजूमदार ने इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. वीडियो में माजूमदार ने बताया कि पीसीबी ने आईसीसी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि अगर यह उल्लंघन था, तो इसे तुरंत एंटी-करप्शन यूनिट (एसीयू) को क्यों नहीं बताया गया. उन्होंने कहा, "पीसीबी ने सवाल उठाया है कि अगर यह उल्लंघन था, तो इसे तुरंत क्यों नहीं रिपोर्ट किया गया? वे आईसीसी को यह कहकर गेंद वापस फेंक रहे हैं कि अगर यह गलत था, तो हमें ऐसा करने की अनुमति क्यों दी गई?"

आईसीसी और पीसीबी के बीच टकराव

माजूमदार ने आगे बताया कि यह मामला अब आईसीसी और पीसीबी के बीच एक सीधा टकराव बन गया है. उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा मुकाबला है जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पीसीबी ने आईसीसी से सवाल किया है कि अगर यह उल्लंघन था, तो हमें ऐसा करने की अनुमति क्यों दी गई और अब हमें ये सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं?"

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब भारत ने पाकिस्तान के साथ हाथ न मिलाने का फैसला किया, जिससे पीसीबी नाराज हो गई. इसके बाद पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. आईसीसी ने पीसीबी पर कई नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया, जिसमें पीएमओए में मोबाइल फोन का उपयोग और रिकॉर्डिंग शामिल है. माजूमदार ने यह भी बताया कि पीसीबी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें एंडी पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान की टीम से माफी मांगते हुए दिखाया गया है. हालांकि, आईसीसी ने इस वीडियो को पीएमओए नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा और पीसीबी को सख्त चेतावनी दी.