menu-icon
India Daily

महिला वर्ल्ड कप फाइनल: भारत vs साउथ अफ्रीका मैच पर टूट पड़े 18.5 करोड़ दर्शक! व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मैच के प्रसारण ने व्यूअरशिप के मामले में भी नया रिकॉर्ड कायम किया है, जो विश्व परिदृश्य में महिला क्रिकेट को लेकर लोगों में बढ़ते क्रेज को दर्शाता है. 

Kanhaiya Kumar Jha
महिला वर्ल्ड कप फाइनल: भारत vs साउथ अफ्रीका मैच पर टूट पड़े 18.5 करोड़ दर्शक! व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: महिला विश्वकप के ताजा संस्करण में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम कर लिया. खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेदन और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की बेटियों ने 52 रनों से जीत दर्ज की और इतिहास में पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की. एक तरफ जहां ये खिताबी जीत अविस्मरणीय रही, वही व्यूअरशिप के मामले में भी फाइनल मैच ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. 

 मेन्स टी20 वर्ल्ड कप व्यूअरशिप की बराबरी

आंकड़ों पर गौर फरमाएं, तो भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मैच को जियो हॉटस्टार पर 18.5 करोड़ दर्शकों ने देखा. मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को भी करीब इतने ही लोगों ने देखा था. ख़ास बात यह है कि इसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के औसत दैनिक दर्शक आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है.

व्यूअरशिप से गदगद ब्रॉडकास्टर्स

महिला विश्वकप के सभी मैचों की बात करें तो, 44.6 करोड़ लोगों ने टूर्नामनेट देखा. फाइनल को 2.1 करोड़ दर्शकों ने एक साथ देखा और 9.2 करोड़ सीटीवी व्यूअर्स जुड़े. व्यूअरशिप का यह आंकड़ा मेन्स वर्ल्ड कप फाइनल के बराबर है. इस जीत ने भारत की विमेंस क्रिकेट को नई ऊंचाई प्रदान की है और ब्रॉडकास्टर्स को भी नया उत्साह प्रदान किया है.

क्या कहा जियो हॉटस्टार (स्पोर्ट्स) के सीईओ ने?

व्यूअरशिप की इस अभूतपूर्व आंकड़ों को लेकर जियो हॉटस्टार (स्पोर्ट्स) के सीईओ ईशान चटर्जी ने कहा कि महिला वर्ल्ड कप 2025 ने भारत की बढ़ती ताकत को साबित कर दिया है. भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों की संख्या और फैनबेस में जबरदस्त वृद्धि की है. अब महिला क्रिकेट सिर्फ देखा नहीं जा रहा, बल्कि जश्न की तरह मनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यह सफलता भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नीतियों, खिलाड़ियों की मेहनत, फैन्स के समर्थन और ब्रांड्स की भागीदारी का संयुक्त परिणाम है. ग्रुप स्टेज में लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की.

ग्रुप स्टेज में पिछड़ने के बाद भारत की धमाकेदार वापसी

गौरतलब है कि ग्रुप स्टेज में पिछड़ने के बाद भारत ने जोरदार वापसी की और सेमीफाइनल में 7 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज कर इतिहास रच दिया. उस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन बनाए. इसके बाद फाइनल में भारत ने 298/7 का स्कोर खड़ा किया. शेफाली वर्मा (87 रन, दो विकेट) और दीप्ति शर्मा (58 रन, 5 विकेट) ने खिताबी मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.