नई दिल्ली: बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मुकाबले ने दर्शकों को भरपूर रोमांच दिया. इस मैच में स्टीव स्मिथ ने तूफानी शतक लगाया, जबकि बाबर आजम के साथ उनकी ओपनिंग साझेदारी भी चर्चा में रही. इस दौरान मैदान पर एक छोटी सी घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव स्मिथ और बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की. स्टीव स्मिथ ने तेजी से रन बटोरे, जबकि बाबर आजम ने धीमी बल्लेबाजी की. स्मिथ ने थंडर के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. स्मिथ और बाबर ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 73 गेंदों पर 141 रन की साझेदारी की. इस दौरान स्मिथ आक्रामक अंदाज में खेलते रहे, जबकि बाबर ने धीमी गति से बल्लेबाजी की. बाबर ने 39 गेंदों पर 47 रन बनाए.
मैच के दौरान एक ओवर में स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया, ताकि स्ट्राइक उनके पास रहे. यह पल कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और इसे लेकर मजेदार टिप्पणियां शुरू हो गई. यह छोटा सा पल मैच के बाद भी चर्चा में बना रहा.
Steven Smith denied a single to Babar Azam to keep himself on strike. pic.twitter.com/OL603qmM94
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2026Also Read
- पहले अंगद की तरह जमाया पैर फिर जड़ा 107 मीटर लंबा सिक्स; वीडियो में देखें स्मिथ ने कैसे धारण किया 'गेल अवतार'
- अलीबाग में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने खरीदी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी, कीमत जानकर उड़ेंगे होश
- ICC ने विराट की वनडे रैंकिंग को लेकर कर दी थी ये बड़ी गलती, फैंस ने खोली पोल तो सुधारी मिस्टेक
अपनी पारी के बीच बाबर आजम ने 3 डॉट बॉल खेली. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन पर शॉट मारा और स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने से मना कर दिया. इसके बाद स्मिथ ने लगातार 4 छक्के मारे और एक ओवर में 32 रन कूट दिए. अगली ही गेंद पर बाबर आउट हो गए. इस दौरान बाबर को गुस्से में देखा गया.
Crazy scenes in the BBL
— Haroon (@hazharoon) January 16, 2026
Babar plays 3 dots. On the last ball of the over he hits it to long on & Steve Smith denies the single. Babar was angry.
Smith then hit 4 sixes in a row. And 32 off the over.
Next ball Babar got out pic.twitter.com/YExj6SJbuk
थंडर की पारी के दौरान 16वें ओवर में एक दिलचस्प घटना घटी. निक मैडिनसन ने अंपायर के सिर के ऊपर से शॉट मारा. इसके बाद रन बचाने के लिए स्मिथ और बाबर लॉन्ग-ऑफ और लॉन्ग-ऑन से दौड़ पड़े. बाबर आजम गेंद के ज्यादा करीब थे, लेकिन उन्होंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की और गेंद बाउंड्री पार चली गई. इसे देखकर स्टीव स्मिथ हैरान नजर आए.
"GET OUT THE WAY, BABAR!" 😂
— KFC Big Bash League (@BBL) January 16, 2026
How about these incidents with Steve Smith and Babar Azam 🫣 #BBL15 pic.twitter.com/Tnve7qNZvx
स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 238.10 के स्ट्राइक रेट से शतक जड़ा. उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. स्टीव स्मिथ ने एक ओवर में 32 रन बटोर लिए, जो बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना. बाबर आजम 39 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने डेविड वार्नर के शतक की बदौलत 20 ओवर में 189 रन बनाए. जवाब में सिक्सर्स ने लक्ष्य हासिल कर लिया.