menu-icon
India Daily

बाबर आजम की इंटरनेशनल बेइज्जती! स्मिथ ने पहले सिंगल लेने से किया इनकार, बाद में फिल्डिंग में लताड़ा, वीडियो में देखें कैसे कटाई नाक

मैच के दौरान एक ओवर में स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया, ताकि स्ट्राइक उनके पास रहे. यह पल कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी.

Anuj
Edited By: Anuj
बाबर आजम की इंटरनेशनल बेइज्जती! स्मिथ ने पहले सिंगल लेने से किया इनकार, बाद में फिल्डिंग में लताड़ा, वीडियो में देखें कैसे कटाई नाक

नई दिल्ली: बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मुकाबले ने दर्शकों को भरपूर रोमांच दिया. इस मैच में स्टीव स्मिथ ने तूफानी शतक लगाया, जबकि बाबर आजम के साथ उनकी ओपनिंग साझेदारी भी चर्चा में रही. इस दौरान मैदान पर एक छोटी सी घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्मिथ और बाबर की ओपनिंग जोड़ी

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव स्मिथ और बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की. स्टीव स्मिथ ने तेजी से रन बटोरे, जबकि बाबर आजम ने धीमी बल्लेबाजी की. स्मिथ ने थंडर के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. स्मिथ और बाबर ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 73 गेंदों पर 141 रन की साझेदारी की. इस दौरान स्मिथ आक्रामक अंदाज में खेलते रहे, जबकि बाबर ने धीमी गति से बल्लेबाजी की. बाबर ने 39 गेंदों पर 47 रन बनाए.

स्मिथ ने बाबर को सिंगल लेने से रोका

मैच के दौरान एक ओवर में स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया, ताकि स्ट्राइक उनके पास रहे. यह पल कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और इसे लेकर मजेदार टिप्पणियां शुरू हो गई. यह छोटा सा पल मैच के बाद भी चर्चा में बना रहा.  

क्या है पूरा मामला?

अपनी पारी के बीच बाबर आजम ने 3 डॉट बॉल खेली. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन पर शॉट मारा और स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने से मना कर दिया. इसके बाद स्मिथ ने लगातार 4 छक्के मारे और एक ओवर में 32 रन कूट दिए. अगली ही गेंद पर बाबर आउट हो गए. इस दौरान बाबर को गुस्से में देखा गया. 

फील्डिंग में बाबर की चूक

थंडर की पारी के दौरान 16वें ओवर में एक दिलचस्प घटना घटी. निक मैडिनसन ने अंपायर के सिर के ऊपर से शॉट मारा. इसके बाद रन बचाने के लिए स्मिथ और बाबर लॉन्ग-ऑफ और लॉन्ग-ऑन से दौड़ पड़े. बाबर आजम गेंद के ज्यादा करीब थे, लेकिन उन्होंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की और गेंद बाउंड्री पार चली गई. इसे देखकर स्टीव स्मिथ हैरान नजर आए. 

स्मिथ का विस्फोटक शतक

स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 238.10 के स्ट्राइक रेट से शतक जड़ा. उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. स्टीव स्मिथ ने एक ओवर में 32 रन बटोर लिए, जो बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना. बाबर आजम 39 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने डेविड वार्नर के शतक की बदौलत 20 ओवर में 189 रन बनाए. जवाब में सिक्सर्स ने लक्ष्य हासिल कर लिया.