menu-icon
India Daily

ICC ने विराट की वनडे रैंकिंग को लेकर कर दी थी ये बड़ी गलती, फैंस ने खोली पोल तो सुधारी मिस्टेक

आंकड़ों के अनुसार, कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिन तक नंबर एक की पॉजिशन पर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Anuj
Edited By: Anuj
ICC ने विराट की वनडे रैंकिंग को लेकर कर दी थी ये बड़ी गलती, फैंस ने खोली पोल तो सुधारी मिस्टेक
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की. शानदार प्रदर्शन के दम पर वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने और इस दौरान उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. यह उपलब्धि अपने आप में खास थी, लेकिन इसी बीच आईसीसी की ओर से साझा किया गया एक आंकड़ा चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि उसमें बड़ी गलती पाई गई थी.

आईसीसी ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें बताया गया था कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज के रूप में कुल कितने दिन बिताए हैं. इस पोस्ट में आईसीसी ने कोहली के नंबर एक रहने के दिनों की संख्या काफी कम दिखा दी थी. जैसे ही यह जानकारी सामने आई, क्रिकेट फैंस ने तुरंत इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर आईसीसी की जमकर आलोचना हुई और कई लोगों ने पुराने आंकड़ों का हवाला देकर इस गलती की ओर ध्यान दिलाया.

ICC ने अपनी गलती में किया सुधार

फैंस की प्रतिक्रिया के बाद आईसीसी ने अपनी गलती को स्वीकार किया और सही आंकड़े के साथ उसे सुधार दिया. अब आईसीसी ने साफ किया है कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में कुल 1,547 दिनों तक दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज रहे हैं. पहले जो आंकड़ा दिखाया गया था, वह केवल 825 दिनों का था, जो पूरी तरह गलत था और इसी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी.

कोहली की ऐतिहासिक उपलब्धि

इस सुधार के बाद विराट कोहली की ऐतिहासिक उपलब्धि और भी ज्यादा स्पष्ट हो गई है. सही आंकड़ों के अनुसार, कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिन तक नंबर एक की पॉजिशन पर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं, वह दुनिया के सभी बल्लेबाजों की सूची में इस मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के दो महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा हैं. विव रिचर्ड्स ने 2,306 दिन और ब्रायन लारा ने 2,079 दिन तक वनडे में नंबर एक बल्लेबाज का स्थान संभाला था.

विराट का शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में विराट कोहली ने 93 रनों की शानदार और मैच जिताऊ पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन के बाद वह जुलाई 2021 के बाद पहली बार वनडे रैंकिंग में दोबारा नंबर एक स्थान पर लौटे थे. उनकी यह वापसी इस बात का सबूत है कि उम्र और समय के बावजूद उनकी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं आई है.