menu-icon
India Daily

पहले अंगद की तरह जमाया पैर फिर जड़ा 107 मीटर लंबा सिक्स; वीडियो में देखें स्मिथ ने कैसे धारण किया 'गेल अवतार'

स्टीव स्मिथ ने सिडनी थंडर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Anuj
Edited By: Anuj
पहले अंगद की तरह जमाया पैर फिर जड़ा 107 मीटर लंबा सिक्स; वीडियो में देखें स्मिथ ने कैसे धारण किया 'गेल अवतार'
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: बिग बैश लीग 2025-26 का सीजन जारी है. इस बीच सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया. दोनों पारियों में एक-एक तूफानी शतक देखने को मिला. पहले सिडनी थंडर्स के लिए डेविड वार्नर ने शतकीय पारी खेली, जबकि बाद में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा. दोनों बल्लेबाजों ने अपने खेल से क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया.

वार्नर और स्मिथ ने अपनी-अपनी पारी में एक से बढ़कर एक शॉट लगाए, लेकिन सिडनी सिक्सर्स की पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सिडनी सिक्सर्स लक्ष्य का पीछा कर रही थी और क्रीज पर उसके सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और स्टीव स्मिथ मौजूद थे.

स्मिथ का शानदार शॉट

इस बीच तेज गेंदबाज मकऐंड्रयू ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद स्मिथ को फेंकी और पहले से तैयार स्मिथ ने उस गेंद पर तगड़ा प्रहार किया. बल्ले से टकराकर गेंद सीधा बाउंड्री पार कर गई. मैदान में मौजूद सभी कि निगाहें गेंद पर थी. छत से टकराकर गेंद दर्शकों के बीच जाकर गिरी और मैदान से बाहर जाने से थोड़ी बच गई. स्मिथ का सिक्स देखकर हर कोई हैरान रह गया.  स्मिथ के छक्के की लंबाई 107 मीटर थी.

गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार

स्टीव स्मिथ ने सिडनी थंडर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. स्मिथ ने शतकीय पारी के दौरान 9 छक्के और 5 चौके लगाए. स्मिथ की आक्रमक पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 238.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 

पहले स्थान पर पहुंचे स्मिथ

आपको बता दें कि बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ अब पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. इस लीग में स्टीव स्मिथ के नाम कुल 4 शतक दर्ज हो गए हैं. उनके अलावा बेन मैकडरमॉट और डेविड वार्नर ने 3-3 शतक लगाए हैं. 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 22 शतक लगाए हैं. उनके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जिनके नाम 11 शतक दर्ज हैं. डेविड वार्नर 10 शतकों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.