menu-icon
India Daily

‘ये जीत इसलिए और खास…’, एशिया कप जीतने पर PM मोदी ने ऐसे बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, CM नीतीश ने भी दी जीत पर बधाई

Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए एशिया कप 2025 हॉकी फाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब जीत लिया. यह भारत की चौथी एशिया कप जीत है और इसके साथ ही टीम ने 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. जीत के बाद पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और कई नेताओं ने टीम को बधाई दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hockey Asia Cup 2025
Courtesy: Social Media

Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में खेले गए हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात देकर इतिहास रच दिया है. यह भारत की चौथी एशिया कप खिताबी जीत है और इसके साथ ही टीम ने 2026 हॉकी वर्ल्ड कप (बेल्जियम और नीदरलैंड संयुक्त मेजबानी) के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज नेताओं और हस्तियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. यह जीत इसलिए और भी खास है क्योंकि उन्होंने गत विजेता दक्षिण कोरिया को हराया है! यह भारतीय हॉकी और दूसरे खेलों के लिए गौरव का पल है. हमारे खिलाड़ियों ने और भी ऊंचाइयां छूईं हैं और देश का नाम रोशन करते रहें, यही कामना है!' पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई दी. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इसे पूरे देश के लिए “खुशी और गर्व का क्षण” बताया. 

नीतीश कुमार ने भी जताई खुशी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, 'टीम इंडिया को हार्दिक बधाई जिन्होंने कोरिया को 4-1 से हराकर हीरो एशिया कप 2025, राजगीर (बिहार) का खिताब जीता और वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया. यह जीत एशिया कप में हमारी चौथी जीत है, जो 8 साल बाद हुई है. यह हमारे लिए अत्यंत गर्व व हर्ष का क्षण है.' 

उन्होंने आगे कहा कि यह जीत एशिया में भारत के स्थान को पुनः स्थापित करती है. मुख्यमंत्री ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पूरी टीम को विशेष शुभकामनाएँ दीं. साथ ही बिहार की जनता की मेहमाननवाजी की भी सराहना की.

हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों को दिया इनाम

हॉकी इंडिया ने इस जीत की खुशी में हर खिलाड़ी को 3-3 लाख रुपये और स्टाफ को 1.5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. यह इनाम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है. इससे पहले भारत ने 2017 में मलेशिया को हराकर एशिया कप जीता था.

फाइनल मैच की शुरुआत में ही भारत ने आक्रामक खेल दिखाया. हालांकि, साउथ कोरिया की टीम ने आखिरी क्वार्टर में एक गोल किया, लेकिन भारत की मजबूत बढ़त 4-1 की रही. मैच के अंतिम पलों में भारतीय टीम ने डिफेंस को मजबूत कर जीत हासिल की.