menu-icon
India Daily

क्या आप रूस पर दूसरे चरण के प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं? जानें क्या बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस के खिलाफ दूसरे चरण के प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप रूस पर अगले चरण के प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं? इस पर ट्रंप ने कहा हां.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
US President Donald Trump hints at imposing second phase of sanctions on Russia
Courtesy: US President Donald Trump hints at imposing second phase of sanctions on Russia

US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस के खिलाफ दूसरे चरण के प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप रूस पर अगले चरण के प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं? इस पर ट्रंप ने कहा हां. यूएस ओपन फाइनल पर बातचीत के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सख्त सजायी कार्रवाई बढ़ाने को तैयार हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, हां, 'मैं कर रहा हूं'

ट्रंप का यह बयान बयान वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट के यूएस और यूरोप के बीच सहयोग की अपील के तुरंत बाद आया, जो रूस पर प्रतिबंधों को और तेज करने का आह्वान कर रहे थे. 'मीट द प्रेस' कार्यक्रम में बोलते हुए, बेसेन्ट ने तर्क दिया कि कठोर उपाय पुतिन को यूक्रेन युद्ध पर वार्ता की मेज पर ला सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन 'रूस पर दबाव बढ़ाने को तैयार है.'

भारत-चीन मॉस्को की युद्ध मशीन को सहारा देने वाले 'bad actors'

बेसेन्ट भारत और चीन को मॉस्को की युद्ध मशीन को सहारा देने वाले 'bad actors' करार दिया. अमेरिका ने पहले ही भारत पर रूसी तेल आयात के लिए 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए हैं, लेकिन वे व्यापक दंड और द्वितीयक प्रतिबंधों की वकालत कर रहे हैं. हालांकि, भारत ने पश्चिमी देशों की पाखंडी नीति का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया है.

यूरोप पर निर्भर करेगा ट्रंप का अगला कदम

 ट्रंप प्रशासन के अगले कदम यूरोपीय सहयोगियों पर निर्भर करेंगे कि क्या वे वाशिंगटन की कठोर रणनीति का अनुसरण करेंगे, जो मॉस्को की अर्थव्यवस्था को अलग-थलग करने का प्रयास होगा. यह कदम वैश्विक ऊर्जा व्यापार को प्रभावित कर सकता है, खासकर भारत और चीन जैसे देशों को, जो रूस के प्रमुख तेल खरीदार हैं.