menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam 8 September 2025: आज कौन-सा शहर डूबेगा बारिश में? दिल्ली से लेकर बिहार तक मौसम का बड़ा अपडेट!

Aaj Ka Mausam 8 September 2025: 8 सितंबर 2025 को मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं. दिल्ली-NCR में उमस बढ़ने के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया गया है. वहीं बिहार में काले बादल छाए रहेंगे और वज्रपात का खतरा बना रहेगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam 8 September 2025
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Mausam 8 September 2025: देशभर में इस समय मॉनसून अपने चरम पर है और कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं, वहीं पंजाब और दिल्ली-एनसीआर जैसे मैदानी राज्यों में भी पानी भरने और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 8 सितंबर 2025 के लिए नए वेदर अलर्ट जारी किए हैं.

दिल्लीवासियों के लिए आज का दिन मिश्रित रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि आज 88% संभावना है कि बारिश हो सकती है. हालांकि, दिन का अधिकतम तापमान 35.2°C तक पहुंच सकता है, जिससे उमस बढ़ेगी.

कैसा रहेगा दिल्ली का हाल?

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना नहीं है और इन दिनों धूप खिली रहेगी. 11 और 12 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे, तापमान क्रमशः 35.3°C और 34.2°C रहेगा.  13 सितंबर को छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अगले तीन दिन चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने 8 से 10 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और बागपत में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

बिहार में काले बादल और वज्रपात की चेतावनी

बिहार में आज आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, 9 सितंबर से कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, वैशाली, सिवान, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में आकाशीय बिजली और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.  विभाग ने लोगों से सावधान रहने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की अपील की है.

राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट

राजस्थान में आज मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. राजसमंद, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डुंगरपुर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.  प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलेगी. यहां मौसम विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि, बीते दिनों यहां अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई थी.