menu-icon
India Daily

PAK vs UAE Tri Series: पाकिस्तान ने 16 सालों बाद किया गजब का कारनामा, यूएई को 31 रनों से हराकर रचा इतिहास

PAK vs UAE Tri Series: पाकिस्ताम की टीम इस समय यूएई में मौजूद है और ट्राई सीरीज खेल रही है. यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 31 रनों से जीत हासिल की और इसी के साथ उन्होंने 16 सालों बाद एक गजब का कारनामा किया.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: Social Media

PAK vs UAE Tri Series: शारजाह में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 31 रनों से हरा दिया. यह जीत पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक रही क्योंकि उन्होंने 16 साल बाद यूएई को इस टूर्नामेंट में मात दी. 

सैम अयूब और हसन नवाज की तूफानी बल्लेबाजी के साथ हसन अली की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को इस रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई. यूएई के आसिफ खान ने आखिरी पलों में जोरदार टक्कर दी लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.

सायम और हसन की बल्लेबाजी ने बिखेरा जलवा

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई के सामने 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सैम अयूब ने 38 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्होंने पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

सैम के आउट होने के बाद हसन नवाज ने कमान संभाली और 26 गेंदों में 56 रन बनाए. उनकी पारी में शानदार स्ट्रेट ड्राइव और दमदार पुल शॉट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया.

आसिफ खान ने जगाई थी उम्मीद

यूएई के मध्यक्रम बल्लेबाज आसिफ खान ने 35 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 6 गगनचुंबी छक्कों के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशान किया. शारजाह का मैदान उस समय गूंज उठा जब आसिफ के बल्ले से एक के बाद एक शानदार शॉट्स निकल रहे थे. लेकिन हसन अली ने 19वें ओवर में उनकी पारी का अंत कर यूएई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हसन अली ने तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद नवाज ने 21 रन देकर दो विकेट झटके.

ऐतिहासिक जीत ने बढ़ाया हौसला

यूएई की टीम 176 रन पर आठ विकेट खोकर रुक गई और पाकिस्तान ने 31 रनों से जीत हासिल की. यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि पाकिस्तान ने 16 साल बाद त्रिकोणीय सीरीज में यूएई को हराया. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 39 रनों की जीत के बाद यह लगातार दूसरी जीत थी, जिसने पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा दिया.