Hockey India: भारतीय हॉकी के दिग्गज ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने बिहार के राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और मलेशिया के बीच अपने 250वें अंतरराष्ट्रीय मैच को पूरा किया. इस खास मौके पर हॉकी इंडिया ने हरमनप्रीत को हार्दिक बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की.
हरमनप्रीत के लिए यह उपलब्धि और भी खास रही क्योंकि उन्होंने इसे अपने घरेलू दर्शकों के सामने हासिल किया. राजगीर में उत्साही दर्शकों की मौजूदगी ने इस पल को और यादगार बना दिया. दिन में पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने हरमनप्रीत को उनकी 250वीं जर्सी भेंट की, जिसने इस अवसर को और भावनात्मक बना दिया.
𝟐𝟓𝟎 𝐭𝐢𝐦𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐣𝐞𝐫𝐬𝐞𝐲. 𝟐𝟓𝟎 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐩𝐫𝐢𝐝𝐞. 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 4, 2025
Our captain, Harmanpreet Singh, reaches a memorable milestone!#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/irLafrnKA5
हरमनप्रीत का भावुक बयान
इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत ही खास और भावुक पल है. मुझे अपने करियर के दौरान हॉकी प्रशंसकों से बहुत सारा प्यार और समर्थन मिला है. मैं इस सहयोग के लिए तहेदिल से आभारी हूं." उन्होंने अपने प्रशंसकों और कोचिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समर्थन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है.
हॉकी इंडिया का गर्व
हॉकी इंडिया ने हरमनप्रीत की इस उपलब्धि को भारतीय हॉकी के लिए गर्व का क्षण बताया. एक ड्रैग फ्लिकर के रूप में उनकी शानदार तकनीक और नेतृत्व ने भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें ओलंपिक में कांस्य पदक और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं.
हरमनप्रीत का शानदार सफर
हरमनप्रीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत से ही अपनी ड्रैग फ्लिकिंग और रक्षात्मक क्षमताओं से सभी को प्रभावित किया है. उनकी गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में होती है. बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सुपर 4 मैच में भारत ने मलेशिया पर 4-1 से शानदार जीत दर्ज की. भारत की ओर से मनप्रीत सिंह (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (19वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा (24वें मिनट) और विवेकसागर प्रसाद (38वें मिनट) ने गोल दागे.