menu-icon
India Daily

6,6,6,6,6,4... हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, 68 गेंदों पर लगाया शतक; 11 सालों बाद किया ऐसा कारनामा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से तबाही मचाई है. पांड्या ने विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए 68 गेंदों पर शतक लगाया है.

mishra
6,6,6,6,6,4... हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, 68 गेंदों पर लगाया शतक; 11 सालों बाद किया ऐसा कारनामा
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया. विदर्भ के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. हार्दिक ने 68 गेंदों पर ही शतक ठोककर तबाही मचा दी.

हार्दिक एक समय समय पर 62 गेंदों पर 66 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद एक ही ओवर में पांड्या ने 34 रन ठोक डाले और इस तरह से 68 गेंदों पर शतक ठोक दिया. पांड्या ने एक ही ओवर में 5 छक्के और एक चौका लगाया, जिससे कुल 34 रन बने.

मैच की शुरुआत और संकट

विदर्भ ने टॉस जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम जल्दी ही मुश्किल में पड़ गई. कुछ ही ओवरों में बड़ौदा के पांच विकेट गिर गए थे. इस मुश्किल स्थिति में हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए.

हार्दिक का विस्फोटक शतक

हार्दिक ने संभलकर शुरुआत की लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उनकी बल्लेबाजी आक्रामक होती गई. उन्होंने सिर्फ 68 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. खास बात यह रही कि एक ओवर में उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़ दिए, जिससे गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए.

हार्दिक पांड्या की पारी

हार्दिक की पारी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने कुल 133 रन बनाए, जो करीब 92-93 गेंदों में आए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 जोरदार छक्के लगाए. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत बड़ौदा की टीम 50 ओवरों में 293 रनों तक पहुंच सकी.

11 साल बाद खास उपलब्धि

यह हार्दिक पांड्या का लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक था. उन्होंने लिस्ट ए डेब्यू को 11 साल हो चुके थे लेकिन इतने लंबे समय बाद उन्होंने यह कारनामा किया. इससे पहले वे कई अर्धशतक लगा चुके थे लेकिन शतक का इंतजार लंबा था.

टीम के लिए बड़ा योगदान

हार्दिक की इस पारी ने बड़ौदा को संकट से बाहर निकाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. विदर्भ को जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य मिला. हार्दिक की बल्लेबाजी ने दिखाया कि वे कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं और आने वाले मैचों में टीम इंडिया के लिए भी बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं.