नई दिल्ली: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रजा की अगुवाई में टीम अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण लेकर मैदान पर उतरेगी. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में फरवरी से मार्च 2026 तक खेला जाएगा. अब इसके लिए एक-एक करके सभी टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही हैं.
स्क्वॉड की सबसे बड़ी खासियत है कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी. पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर सात साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं. 39 साल के क्रेमर ने हाल ही में पाकिस्तान में हुई त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था. इसी तरह विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर भी टीम में वापस आए हैं.
टेलर ने इस साल कमबैक किया और कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया. फास्ट बॉलर ब्लेसिंग मुजराबानी भी चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं. वे तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. रिचर्ड न्गारावा उनके साथ मिलकर पेस अटैक को मजबूत बनाएंगे. स्पिन विभाग में वेलिंगटन मसाकाद्जा क्रेमर का साथ देंगे.
बल्लेबाजी लाइनअप में क्लाइव मदांडे जैसे युवा खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे. मदांडे ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. ब्रायन बेनेट और तदीवानाशे मारुमानी जैसे युवा बल्लेबाज भी टीम में हैं, जो तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं. रयान बर्ल और टोनी मुन्योंगा जैसे ऑलराउंडर टीम को संतुलन देंगे.
जिम्बाब्वे को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और ओमान जैसी टीमें हैं. सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम का पहला मुकाबला 9 फरवरी को ओमान से होगा.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और श्रीलंका से भिड़ंत होगी. यह ग्रुप काफी मुश्किल है लेकिन रजा की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है. जिम्बाब्वे ने कई बार उलटफेर किया है और उनसे फिर यही उम्मीद होगी.
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मदांडे, तिनोतेंदा मापोसा, तदीवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योंगा, ताशिंगा मुसेखीवा, ब्लेसिंग मुजराबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर.