नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है. यह कदम हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा और बढ़ते विवाद के बीच लिया गया है.
IPL 2026 सीजन से पहले यह फैसला कई सवाल खड़े कर रहा है. दिसंबर 2025 में हुए IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह बांग्लादेश का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया.
हालांकि, जैसे ही यह खबर आई, राजनीतिक और धार्मिक समूहों से विरोध शुरू हो गया. कई लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, ऐसे में वहां के खिलाड़ी को IPL में जगह देना ठीक नहीं. बांग्लादेश में 2025 के अंत में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कई हमले हुए.
घर जलाए गए, मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया और कुछ मामलों में जान भी गई. इन घटनाओं ने भारत में गुस्सा पैदा किया. राजनीतिक नेता और धार्मिक संगठनों ने KKR और उसके मालिक शाहरुख खान पर सवाल उठाए. कुछ ने तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर पूरी तरह बैन की मांग की.
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने को कहा है. साथ ही अगर फ्रेंचाइजी चाहे तो नया विदेशी खिलाड़ी ले सकती है बोर्ड उसकी इजाजत देगा.
यह फैसला IPL की तैयारियों के बीच लिया गया ताकि कोई बड़ा विवाद न हो. बोर्ड ने सीधे तौर पर राजनीतिक वजह नहीं बताई लेकिन सब जानते हैं कि यह बांग्लादेश की स्थिति से जुड़ा है.
मुस्तफिजुर रहमान एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनकी धीमी गेंदें और विविधताएं धीमी पिचों पर बहुत काम आती हैं. KKR ने उन्हें डेथ के ओवरों में इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी.
अब टीम को विदेशी तेज गेंदबाजी में कमी महसूस होगी. हालांकि, BCCI की मदद से वे जल्दी कोई अच्छा विकल्प ढूंढ सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि वे किस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करते हैं.
अपडेट जारी है....