menu-icon
India Daily

श्रेयस अय्यर चोट के बाद 'धमाकेदार' वापसी के लिए तैयार, जानें कब खेलते हुए नजर आएंगे स्टार बल्लेबाज?

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. अय्यर जल्द ही वापसी कर सकते हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं.

mishra
श्रेयस अय्यर चोट के बाद 'धमाकेदार' वापसी के लिए तैयार, जानें कब खेलते हुए नजर आएंगे स्टार बल्लेबाज?
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के मजबूत स्तंभ श्रेयस अय्यर लंबी चोट के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अय्यर को बीसीसीआई ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी है. वे मुंबई की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे, जो उनकी फिटनेस का आखिरी टेस्ट होगा. 

इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर को चोट पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी. तीसरे वनडे मैच में वे थर्ड मैन बाउंड्री पर कैच लेने की कोशिश में गिर गए और उनकी पसलियों पर जोरदार चोट आई. इससे आंतरिक रक्तस्राव हुआ और स्प्लीन को नुकसान पहुंचा. 

रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया

इस गंभीर चोट की वजह से वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर हो गए थे.
चोट से उबरने के लिए अय्यर ने दिसंबर के अंत में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट किया. वहां उन्होंने ताकत और कंडीशनिंग पर काम किया. 

साथ ही बैटिंग और फील्डिंग के कई हाई-इंटेंसिटी सेशन पूरे किए. हाल ही में उन्होंने 50 ओवर की मैच सिमुलेशन भी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. अब बीसीसीआई के नियमों के अनुसार दूसरी सिमुलेशन के रूप में वे असली मैच खेलेंगे.

कब मैदान पर नजर आएंगे?

अय्यर मुंबई की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के आने वाले मैचों में खेल सकते हैं. खासकर 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच उनकी फिटनेस का बड़ा इम्तिहान होगा. अगर इस मैच में वे बिना किसी परेशानी के खेल लेते हैं, तो उन्हें पूरी तरह फिट मानकर वनडे टीम में जगह मिल सकती है.

न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी की उम्मीद

बीसीसीआई जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेगा. यह ऐलान 3 जनवरी को हो सकता है. अय्यर की वापसी का फैसला उनकी घरेलू मैच में परफॉर्मेंस और मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. 

अगर सब ठीक रहा, तो वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं. टीम 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी कर रही है ऐसे में अय्यर जैसे अनुभवी बल्लेबाज की वापसी बड़ा बढ़ावा होगी.