menu-icon
India Daily

मुस्तफिजुर रहमान के IPL 2026 में खेलने के विवाद पर मोहम्मद कैफ ने दिया बयान, BCCI पर फोड़ दिया ठीकरा!

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बावजूद मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता ने आईपीएल में खरीदा है. ऐसे में विवाद बढ़ने के बाद मोहम्मद कैफ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

mishra
मुस्तफिजुर रहमान के IPL 2026 में खेलने के विवाद पर मोहम्मद कैफ ने दिया बयान, BCCI पर फोड़ दिया ठीकरा!
Courtesy: X

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. 

इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी राय दी है. उनका मानना है कि इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सही समय पर फैसला करेगा.

विवाद की शुरुआत

हाल ही में आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. यह बोली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ कड़ी टक्कर के बाद जीती गई. 

मुस्तफिजुर एक अनुभवी गेंदबाज हैं, जो पहले कई आईपीएल टीमों जैसे सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स और अन्य के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए कोलकाता ने मुस्तफिरजुर पर दांव खेला है.

कोलकाता को डेथ स्पेशलिस्ट की थी जरूरत

कोलकाता को अपनी टीम में अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की तलाश थी. मुस्तफिजुर के पास भले ही गति न हो लेकिन वे अंत के ओवरों में अपनी स्लोवर बॉल से बल्लेबाजों को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं.

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हुए हमलों की खबरों के बाद यह खरीद विवाद का कारण बन गई. कुछ घटनाओं में हिंदुओं पर हमले हुए, जिससे भारत में कई लोग नाराज हो गए. 

कुछ राजनीतिक और धार्मिक नेता केकेआर और उसके सह-मालिक शाहरुख खान पर देश की भावनाओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं.

मोहम्मद कैफ की राय

इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दुबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे इस मामले की पूरी जानकारी नहीं रखते इसलिए कोई जल्दबाजी में राय नहीं देंगे. कैफ ने सलाह दी कि सबको इंतजार करना चाहिए क्योंकि यह संवेदनशील मामला है.

उन्होंने कहा, "बीसीसीआई बड़ी लीग चलाती है और उन्हें पता है कि क्या करना सही है. हमें बस देखना चाहिए कि आगे क्या होता है." कैफ का मानना है कि बीसीसीआई सही समय पर सही कदम उठाएगी.

बीसीसीआई का रुख

बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है. इसलिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.

Topics