menu-icon
India Daily

'बांग्लादेश क्रिकेट ने पाकिस्तान के लिए क्या किया?', वसीम अकरम ने PCB को जमकर लताड़ा

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले बांग्लादेश की भागीदारी पर बने असमंजस ने विवाद खड़ा किया है. वसीम अकरम ने पाकिस्तान से अपील की है कि वह राजनीति नहीं, बल्कि क्रिकेट पर ध्यान दे.

Kanhaiya Kumar Jha
'बांग्लादेश क्रिकेट ने पाकिस्तान के लिए क्या किया?', वसीम अकरम ने PCB को जमकर लताड़ा
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले एशियाई क्रिकेट में अनिश्चितता का माहौल बन गया है. बांग्लादेश द्वारा भारत में मैच खेलने से इनकार की खबरों के बीच यह अटकलें तेज हो गईं कि पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से दूरी बना सकता है. इसी पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने खुलकर अपनी राय रखी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को किसी और देश के फैसले से प्रभावित हुए बिना केवल अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.

वसीम अकरम ने संभावित बहिष्कार की चर्चाओं पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश नहीं खेलना चाहता, तो पाकिस्तान को उससे क्या लेना देना. अकरम के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट को आत्ममंथन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टीम को विवादों से दूर रहकर विश्व कप जीतने की तैयारी पर फोकस करना चाहिए. उनका मानना है कि मैदान के बाहर की राजनीति से खिलाड़ियों का ध्यान भटकता है.

पीसीबी ने घोषित की विश्व कप टीम

अनिश्चितता के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. हालांकि बोर्ड अब भी सरकार से यात्रा की अंतिम अनुमति का इंतजार कर रहा है. पीसीबी के इस कदम को तैयारी की दिशा में अहम माना जा रहा है. इससे यह संदेश गया है कि पाकिस्तान फिलहाल टूर्नामेंट को लेकर गंभीर है और किसी भी स्थिति के लिए खुद को तैयार रखे हुए है.

बांग्लादेश के रुख पर बढ़ती आलोचना

बांग्लादेश के भारत में खेलने से इनकार के फैसले की आलोचना अन्य देशों के पूर्व खिलाड़ियों ने भी की है. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि अगर बांग्लादेश नहीं आता, तो नुकसान उसी का होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने का कोई आधार नहीं है. अजहरुद्दीन के अनुसार कई अंतरराष्ट्रीय टीमें भारत में खेल चुकी हैं.

आईसीसी के सख्त रुख के संकेत

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अगर बांग्लादेश टी20 विश्व कप से हटता है, तो आईसीसी उसके खिलाफ कड़ा कदम उठा सकता है. इस मुद्दे पर अंतिम फैसला जल्द होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईसीसी सेक्रेटरी जय शाह दुबई में संबंधित पक्षों के साथ चर्चा कर रहे हैं. इससे साफ है कि मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर हो चुका है.

खिलाड़ियों की चिंता और भविष्य की राह

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने स्वीकार किया कि मौजूदा हालात खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनिश्चितता का असर पूरी टीम पर पड़ रहा है. शांतो ने सभी पक्षों से समाधान निकालने की अपील की ताकि क्रिकेट बिना रुकावट आगे बढ़ सके. यह बयान दर्शाता है कि विवाद का सबसे बड़ा असर खिलाड़ियों पर ही पड़ रहा है.