menu-icon
India Daily

क्या छिपाया जा रहा है सच? अमेरिकी सरकारी वेबसाइट से 16 एपस्टीन फाइलें अचानक गायब, जिनमें ट्रंप की फोटो भी है शामिल

अमेरिकी न्याय विभाग की वेबसाइट से एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें अचानक हट गईं. इनमें ट्रंप की तस्वीर भी बताई जा रही है. इस कदम से पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Epstein files including Trump photo India daily
Courtesy: @Richard_ezio X account

नई दिल्ली: अमेरिका में जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. अमेरिकी न्याय विभाग की सार्वजनिक वेबसाइट से एपस्टीन से जुड़े कम से कम 16 अहम फाइलें अचानक गायब हो गई हैं. इन फाइलों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल बताई जा रही है. यह सभी फाइलें शुक्रवार को वेबसाइट पर डाली गई थीं, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही शनिवार तक इन्हें हटा लिया गया.

गायब हुई सामग्री में ऐसी तस्वीरें शामिल थीं जिनमें नग्न महिलाओं की कलाकृतियां दिखाई दे रही थीं. इसके अलावा एक फोटो ऐसी भी थी जिसमें डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, एपस्टीन और घिसलेन मैक्सवेल एक साथ नजर आ रहे थे. यह फोटो फर्नीचर और दराजों में रखी कई तस्वीरों के समूह का हिस्सा थी. 

कैसे गायब हुईं फाइलें?

न्याय विभाग ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन फाइलों को जानबूझकर हटाया गया या यह तकनीकी गलती थी. विभाग की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. प्रवक्ता ने भी मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया है. इस चुप्पी के कारण सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई हैं.

हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि आखिर क्या छिपाया जा रहा है और जनता को पूरी सच्चाई क्यों नहीं बताई जा रही. उन्होंने पारदर्शिता की मांग की है.

ट्रंप ने हमेशा से इस मामले पर क्या कहा है?

हजारों पन्नों के एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज जारी किए गए थे, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसे कई बड़े नामों का जिक्र है. हालांकि लिखित रिकॉर्ड में डोनाल्ड ट्रंप का नाम लगभग गायब रहा. यह बात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि फरवरी में जारी फ्लाइट लॉग्स में ट्रंप का नाम सामने आ चुका था. ट्रंप ने हमेशा एपस्टीन के अपराधों में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है.

सबसे ज्यादा इंतजार जिन दस्तावेजों का था, वे अब भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. इनमें एफबीआई द्वारा पीड़ितों के इंटरव्यू और न्याय विभाग के आंतरिक नोट्स शामिल हैं. इन्हीं दस्तावेजों से यह साफ हो सकता था कि 2000 के दशक में एपस्टीन को संघीय आरोपों से कैसे राहत मिली.

पीड़ितों और उनके समर्थकों में क्यों है नाराजगी?

जारी फाइलों में कई पन्ने पूरी तरह काले कर दिए गए हैं. एक 119 पेज का ग्रैंड जूरी दस्तावेज पूरी तरह ब्लैक आउट है. पीड़ितों और उनके समर्थकों में इससे भारी नाराजगी है. न्याय विभाग ने कहा है कि दस्तावेज चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे, जिससे पीड़ितों की पहचान सुरक्षित रहे. लेकिन यह अनिश्चित समयसीमा पीड़ितों के लिए एक और लंबा इंतजार बन गई है.