Prithvi Shaw: भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले कुछ सालों से क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. शॉ को कुछ सालों पहले टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था लेकिन वक्त ने इस खिलाड़ी के लिए ऐसी करवट ली है कि इंटरनेशनल क्रिकेट तो छोड़िए उन्हें घरेलू क्रिकेट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए आने वाले कुछ साल बहुत ही अहम होने वाले हैं.
शॉ को लेकर एक भविष्यवाणी हुई है, जो हर किसी को हैरान करने वाली है और ऐसा कहा जा रहा है कि वे अब भारत की टीम में कभी भी वापसी नही कर पाएंगे. पृथ्वी की फिटनेस भी लगातार खराब रही है, जिसकी वजह से वे अक्सर चोटिल रहते हैं. ऐसे में मशहूर ज्योतिष ग्रीनस्टोन लोबो ने बड़ी भाविष्यवाणी की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि शॉ शायद ही कभी भारत की जर्सी में खेलते हुए दिखाई दें.
विख्यात ज्योतिष ग्रीनस्टोन लोबो ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि शॉ के क्रिकेट में जबरदस्त वापसी करने की उम्मीद बहुत ही कम दिखाई दे रही है. वे 2026 में घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहने वाला है. वे कुछ हद तक अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं. हालांकि, भारत की टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बहुत ही कम दिखाई दे रही है.
वे घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शायद अब उनकी किस्मत में नही है. बता दें कि शॉ के लिए पिछला कुछ समय उनके प्रतिकूल रहा है. इस खिलाड़ी पर गलत व्यवहार करने के भी आरोप लगे हैं और जिसके बाद उन्हें मुंबई की टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा गया है.
शॉ ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और इसके बाद भी दिल्ली की टीम ने उन्हें खूब मौके दिए थे. हालांकि, वे लगातार फेल होते रहे और इसी वजह से आईपीएल 2025 की नीलामी में पृथ्वी पर किसी भी टीम ने बोली नही लगाई और वे अनसोल्ड रहे.