menu-icon
India Daily

टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज किए जा रहे ईशान किशन ने शुरू किया ये काम, फैंस ने दी बधाई

Ishan Kishan: दरअसल, इस खिलाड़ी ने एक क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत की है. इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन में एक नए कार्य की शुरूआत की है. इस एकेडमी का नाम किशन ने अपने ही नाम पर यानी 'द ईशान किशन' रखा है. इसी के साथ उन्हें फैंस इस नए कार्य के लिए बधाई दे रहे हैं.

Ishan Kishan
Courtesy: X

Ishan Kishan: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारत की टीम से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. किशन को भारत की टीम में नही चुना जा रहा है और ऐसे में इस खिलाड़ी ने अब एक नया काम शुरू किया है. ईशान ने टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी एअक गलती की वजह से उन्हें लगातार इग्नोर किया जा रहा है.

ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने एक नया काम शुरू किया है और इसके लिए फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. बता दें कि किशन और BCCI के बीच कुछ भी ठीक नही चल रहा है और इसी वजह से स्टाक खिलाड़ी को बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि, इस खिलाड़ी ने सभी परिस्थितियों से लड़ते हुए अपनी एक क्रिकेट एकेडमी शुरू की है.

ईशान किशन ने शुरू की क्रिकेट एकेडमी

दरअसल, इस खिलाड़ी ने एक क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत की है. इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन में एक नए कार्य की शुरूआत की है. इस एकेडमी का नाम किशन ने अपने ही नाम पर यानी 'द ईशान किशन' रखा है. इसी के साथ उन्हें फैंस इस नए कार्य के लिए बधाई दे रहे हैं. बता दें कि उनकी क्रिकेट एकेडमी में युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के नए-नए गुण सिखाए जाएंगें. सोशल मीडिया पर उनके लिए फैंस बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

भारतीय टीम से चल रहे हैं बाहर

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. किशन को अब तक भारत की टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला है, जबकि वे घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. किशन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इससे पहले भी उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बाद भी भारत की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है.