menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs PAK: 'वे उसे नहीं खेल सकते', शाहीन अफरीदी के चार विकेट लेने पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का ट्वीट

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस मैच में स्टार बॉलर रहे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने इस मैच में 10 ओवरों में 35 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए

auth-image
Sagar Bhardwaj
IND vs PAK: 'वे उसे नहीं खेल सकते', शाहीन अफरीदी के चार विकेट लेने पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का ट्वीट

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला गया.

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही कमर तोड़कर रख दी. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस मैच में स्टार बॉलर रहे. 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने इस मैच में 10 ओवरों में 35 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए. शाहीन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.5 ओवरों में 266 रन पर ऑल आउट हो गई.

शाहीन ने सबसे पहले रोहित शर्मा को 11 रनों पर चलता किया. इसके बाद शाहीन ने विराट कोहली को 4 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. शतक के करीब पहुंचे हार्दिक पांड्या का विकेट भी शाहीन ने ही लिया और आखइर में उन्होंने रवींद्र जडेजा को भी रिजवान के हाथों 14 रन के स्कोर पर कैच कराकर पवेलियन वापस भेजा. इस तरह शाहीन ने भारत के चार महत्वपूर्ण विकेट लिए.

खेलों में रुचि रखने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पाकिस्तान के इस हरफनमौला गेंदबाज की तारीफ की और साथ ही भारतीय टीम पर जोरदार तंज भी कसा.

शहबाज शरीफ ने पहले ट्वीट कर लिखा-  'शाहीन'

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वे उसे नहीं खेल सकते.'

भारत की पारी खत्म होने के बाद जब शाहीन अफरीदी से रोहित शर्मा और विराट कोहली की विकेट चटकाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा की विकेट लेना पसंद आया.

अफरीदी ने कहा, 'नई गेंद के साथ यही हमारी योजना थी. मुझे लगता है कि दोनों (विराट और रोहित) विकेट महत्वपूर्ण थे.  मेरे लिए हर बल्लेबाज एक समान है लेकिन मुझे लगता है कि रोहित का विकेट लेना मुझे ज्यादा अच्छा लगा.'

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में बारिश बनी फिर बाधा, भारतीय टीम का हाल खराब