जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के एजबेस्टन टेस्ट में ऐसे समय में तूफानी शतक लगाया, जब इंग्लैंड की टीम संकट में थी. उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला. खबर लिखे जाने तक दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हो चुकी है. लेकिन इसमें गौर करने वाली बात है कि ये 154 गेंदों में ये साझेदारी हुई है.
स्मिथ की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने 80 गेंदों में ये शतक लगाया. 23 साल के ब्रूक का ये दूसरा टेस्ट शतक है. उन्होंने इस शतक के साथ ही हैरी ब्रूक के उस रिकॉर्ड की बराबरी की, जो उन्होंने साल 2022 में रावलपिंडी में बनाया था. इसके साथ ही ब्रूक ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में चौथा सबसे तेज शतक लगाया. इंग्लैंड के लिए सयुंक्त रूप से तीसरा सबसे तेज टेस्ट शतक है.
इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक कम गेंदों में टेस्ट शतक गिल्बर्ट जेसप ने साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. उन्होंने ओवल में 76 गेंदों में शतक ठोक दिया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो हैं. उन्होंने साल 2022 में ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक जोड़ा था. वहीं हैरी ब्रूक की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2022 में रावलपिंडी में 80 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने साल 2015 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 85 गेंदों में शतक जड़ा था. शुक्रवार को जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में शतक जोड़कर भारत के अरमानों में पानी फेरा.
The THIRD-FASTEST England Test century 🤯
— England Cricket (@englandcricket) July 4, 2025
Counter-attacking in the extreme from Jamie Smith ☄️ pic.twitter.com/8Yz3Ccc0WL
स्मिथ ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की, खासतौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को उन्होंने निशाने पर लिया. उनके एक ओवर में उन्होंने 23 रन कूटे. जब वो खेलने आए थे तब इंग्लैंड का स्कोर 84/5 हो गया था. सिराज ने एक ही ओवर में जो रूट और स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड की आधी टीम को
पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद स्मिथ ने ब्रूक के साथ मिलकर पारी को फिर से संवारा.