India vs England, 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाना है. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवेन की घोषणा कर दी है. इस ग्यारह में टीम ने एक बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है और कप्तान जोस बटलर पारी की शुरूआत करते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. बता दें कि मुकाबले से एक दिन पहले ही इंग्लिश टीम ने प्लेइंग इलेवेन की घोषणा की है.
इस टीम की कप्तानी जोस बटलर करते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि, वे अब तक टीम के लिए इस फॉर्मेट में पारी की शुरूआत करते हुए दिखाई देते थे लेकिन भारत के खिलाफ ऐसा नहीं होने वाला है. वे टीम के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. तो वहीं पारी की शुरूआत विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट करते हुए दिखाई देंगे.
इंग्लिश टीम ने अपने प्लेइंग इलेवेन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजों को शामिल किया है. इस बल्लेबाजी क्रम में सॉल्ट और डकेट ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे. तो वहीं तीसरे नंबर पर बटलर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टोन और जैकब बेथल जैसे खिलाड़ी मध्य क्रम में मौजूद हैं, जो अपनी पावर हिटिंग से किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं.
इंग्लैंड ने अपनी इस टीम में मजबूत गेंदबाजी क्रम को भी उतारने की कोशिश की है. उन्होंने क्रेग ओरवटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. ऐसे में इस टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही काफी मजबूत नजर आ रही है. ये टीम भारत को उनके घर पर कड़ी चुनौती देने वाली है और टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.
ENGLAND'S PLAYING XI FOR THE 1ST T20I VS INDIA:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2025
Salt (WK), Duckett, Buttler (C), Brook, Livingstone, Bethell, Overton, Atkinson, Archer, Rashid and Wood. pic.twitter.com/3qy5KA9qzS
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर, हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथल, क्रेग ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड.