Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है, जो जगह पाने के हकदार थे. इसी कड़ी में स्टार बल्लेबाज करूण नायर का नाम भी शामिल है.
नायर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है और इस पर अब इस खिलाड़ी ने चुप्पी तोड़ी है. नायर का कहना है कि भारतीय टीम में वापसी का सपना वे देखते रहेंगे. बता दें कि इस खिलाड़ी को टीम में चुनने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मांग हो रही थी.
नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कमाल का खेल दिखाया और रनों का अंबार लगा दिया. इसके बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई. हालांकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया. ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने पहली बार इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया दी है और उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए नायर ने कहा कि "आपके दिमाग में हमेशा ही भारत के लिए वापसी करने का विचार होना चाहिए. आपको हमेशा ही भारत के लिए खेलने के लिए सपने देखने चाहिए. ये मात्र एक सपना ही नहीं बल्कि प्रेरणा भी होता है, जो देश के लिए खेलने के लिए प्रेरित करता रहता है."
A DREAM RUN FOR KARUN NAIR ENDS.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025
- 8 innings.
- 779 runs.
- 389.5 average.
- 5 centuries.
- 123.55 strike rate.
TAKE A BOW, CAPTAIN NAIR. WORLD WILL REMEMBER THIS HEROICS. 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/7eW1p16dyV
नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में खेलते हुए 389.50 की औसत के साथ 779 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और एक अर्धशतक निकला. इसी के साथ वे इस सीजन रन बनाने के मामले में भी पहले स्थान पर काबिज थे.