menu-icon
India Daily

'1 दिन में बना देंगे 600 रन'...इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने किया सनसनीखेज दावा

Ollie Pope: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों 3 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. इंग्लैंड ने पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे मैच में 241 रन से जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड के स्टार बैटर ओली पोप ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि इंग्लैंड एक दिन में 500-600 रन बनाने का माद्दा भी रखती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ollie Pope
Courtesy: Twitter

Ollie Pope: टेस्ट क्रिकेट में रन काफी धीमी गति से बनते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में इस फॉर्मेट में भी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना शुरू किए हैं. टेस्ट की एक पारी में 600 रन अक्सर बनते देखा गया है, लेकिन आपसे कहा जाए कि एक दिन में 600 रन भी बन सकते हैं. यानी 90 ओवरों में यह आंकड़ा पार किया जा सकता है तो शायद आप चौंक जाएंगे, लेकिन इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप ने यह दावा करके चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम एक दिन में 600 रन भी बना सकती है.

दरअसल, इन दिनों वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौर पर है. पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 241 रनों से जीत हासिल की. टीम ने पहली पारी में 4.2 ओवर में ही 50 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. ऐसा लगा ही नहीं कि इंग्लैंड टेस्ट खेल रहा है. दोनों पारियों में इंग्लैंड ने 100 से कम ओवरों में 400 रन बनाकर ये साबित किया है वो अब टेस्ट में आक्रामक ही खेलेगी.


क्या बोले ओली पोप?

दूसरा टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ओली पोप ने कहा 'खिलाड़ी वास्तव में रनों के भूखे हैं. अब बैटिंग लाइन अप में और भी धार आ गई है. एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हम जितना हो सके, उतना अटैक करके खेलना चाहते हैं. हम अपना नैचुरल गेम ही खेलते हैं. आक्रामक क्रिकेट खेलना ही हमारा स्वाभाविक गेम है और अब टेस्ट क्रिकेट में भी हम यही एप्रोच अपना रहे हैं.



एक दिन में 500 से 600 रन भी बना देंगे

ओली पोप ने दूसरे टेस्ट का जिक्र करते हुए बताया कि 'ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच के पहले दिन मुझसे पूछा गया कि क्या तुमसे इस तरह से खेलने के लिए कहा गया है? मैंने कहा कि नहीं, यह मेरा नैचुरल गेम है. कई बार हम इस तरह से खेलते हुए एक दिन में 280-300 रन बनाएंगे, वहीं कई बार ऐसा होगा कि भविष्य में एक दिन में 500 से 600 रन भी बना देंगे, यह काफी अच्छी चीज है.'

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही है. इस टीम ने 2936 में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 588 रन बना दिए थे. पोप का मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. इस बयान के साथ ही पोप ने इन बातों को भी खारिज कर दिया है कि वो आक्रामक शैली ‘बैजबॉल’ से पीछे हट रहे हैं.