Rishabh Pant: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ कर दिया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे.
पंत पहले दिन पैर की उंगली में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे लेकिन उनकी वापसी ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. ऐसे में भारत के बल्लेबाजी कोच ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे खेल के पांचवें दिन बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
पहले दिन चोटिल होने के बाद पंत ने दूसरे दिन दर्द के बावजूद बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 75 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति में संभाला था. अब पांचवें दिन एक बार फिर पंत से उसी जुझारूपन की उम्मीद है. कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि वह कल बल्लेबाजी करेंगे."
कोच सितांशु ने कहा, "पहले से कुछ तय मत करो. गेंद को देखकर खेलो और अनावश्यक जोखिम से बचो. अगर आप सेट हो जाते हैं और जोखिम कम करते हैं, तो आउट होने का खतरा तभी होगा जब गेंद पिच के बाद कुछ अलग करे या आपको शानदार गेंद मिले. यहां स्किल से ज्यादा दिमागी मेहनत की जरूरत है. स्थिति के हिसाब से खेलने के लिए अपने दिमाग को तैयार करना होगा."
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए थे. केएल राहुल और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 174 रनों की साझेदारी की. साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल पहली ही ओवर में आउट हो गए थे, जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला. हालांकि, भारत अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है.