ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की शुरुआत होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह नई भारतीय टीम की पहली बड़ी चुनौती है.
शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इस सीरीज में सबसे अहम खिलाड़ी गिल या केएल राहुल नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह होंगे.
सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज के साथ बातचीत में कहा कि जसप्रीत बुमराह भारत के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ा हथियार होंगे. उन्होंने सलाह दी कि कप्तान शुभमन गिल को बुमराह का इस्तेमाल सोच-समझकर करना होगा. गांगुली ने कहा, "बुमराह तुम्हारा मुख्य खिलाड़ी हैं. गिल को यह समझना होगा कि उन्हें ज्यादा गेंदबाजी नहीं करानी है. एक दिन में बुमराह को सिर्फ 12 ओवर डालने चाहिए और उन्हें विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा अनय गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी."
गांगुली ने भारत को इस सीरीज में जीत का दावेदार बताया. उन्होंने कहा, "इंग्लैंड अपनी परिस्थितियों में बेहतर है, लेकिन अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी करता है और बुमराह का सही इस्तेमाल करता है, तो हमारे पास जीत का मौका है." गांगुली ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर तब बिना कोहली और रोहित के भारत मेलबर्न में जीत सकता है, तो अब भी इंग्लैंड में यह संभव है.
गांगुली ने नए कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि गिल को टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी में और सुधार करना होगा. गांगुली ने कहा, "गिल को टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अभी मेहनत करनी है. इंग्लैंड की परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं, और उन्हें यहां रन बनाने होंगे. वह युवा कप्तान हैं और सीख रहे हैं. अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह हीरो बन जाएंगे."