menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, 30 साल के खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

AUS vs WI: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में ब्रैंडन किंग को पहली बार मौका दिया गया है, तो वहीं शाई होप की टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

Westindies Team
Courtesy: Social Media

AUS vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस स्क्वाड में शाई होप की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है, वहीं 30 साल के ब्रैंडन किंग को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा, युवा बल्लेबाज केव्लॉन एंडरसन को भी पहली बार मौका मिला है. यह सीरीज 25 जून से बारबाडोस में शुरू होगी. 

शाई होप, जो आखिरी बार 2021 में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट मैच खेले थे, को उनकी शानदार वनडे और टी20 प्रदर्शन के आधार पर फिर से टेस्ट टीम में बुलाया गया है. होप की अनुभवी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है. उनकी वापसी को कोच डेरेन सैमी ने स्वागत करते हुए कहा कि होप की निरंतरता इस सीरीज में अहम होगी.

ब्रैंडन किंग को पहला टेस्ट कॉल-अप

30 साल के ब्रैंडन किंग को पहली बार टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली है. किंग ने वनडे और टी20 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया है, और अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक खास भूमिका के लिए चुना गया है. कोच सैमी ने कहा, "किंग का चयन उस रणनीति का हिस्सा है, जिससे हमारी टीम दुनिया की शीर्ष रैंकिंग की ओर बढ़ सके."

जोशुआ डा सिल्वा और केमार रोच बाहर

वेस्टइंडीज ने इस स्क्वाड से विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा और अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को बाहर रखा है. इसके अलावा, सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल की वापसी हुई है, जो लंबे समय बाद टेस्ट स्क्वाड में शामिल हुए हैं. यह बदलाव टीम की नई रणनीति का हिस्सा माने जा रहे हैं.

रोस्टन चेस को मिली कप्तानी

इस सीरीज में रोस्टन चेस पहली बार वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान होंगे. उनके डिप्टी के रूप में जोमेल वारिकन को चुना गया है. चेस की ऑलराउंड क्षमता और अनुभव इस सीरीज में टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा. कोच सैमी ने चेस की कप्तानी पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह टीम को नई दिशा देंगे.

वेस्टइंडीज का स्क्वाड

रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केव्लॉन एंडरसन, क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेन, मिकाइल लुईस, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.