Shubman Gill: हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल का एक मजेदार कमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं और उनके साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा उनका साथ दे रहे हैं.
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया है. ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी वजह से गिल ने इस तरह का बयान दिया, जो अब वा.रल हो रहा है.
पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की. उनके पहले स्पेल के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद सौंपी गई. कृष्णा के दूसरे ओवर में कप्तान शुभमन गिल स्टंप माइक पर कहते सुने गए, “एक तरफ से मोहम्मद है, एक तरफ से कृष्णा; दोनों तबाही मचा देंगे आज.” यह मजेदार कमेंट प्रशंसकों को खूब पसंद आया और एक्स पर इसकी क्लिप तेजी से वायरल हो गई.
SHUBMAN GILL ON THE STUMPS MIC:
— ʟᴏᴡᴋᴇʏ ᴍᴇᴍᴇʀ (@memerbhoiii) June 24, 2025
"Ek taraf Mohammad hain, doosri taraf Krishna. Dono tabahi macha denge". 😭 pic.twitter.com/C9RAtnTaH4
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इस टेस्ट में बेहद मजबूत नजर आ रहा है. जसप्रीत बुमराह की अगुआई में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया. पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए, हालांकि उनकी इकॉनमी 6.40 रही. वहीं, सिराज ने 27 ओवर में 122 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में इन दोनों से टीम को और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
शुभमन गिल न केवल अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनके मजेदार और आत्मविश्वास भरे अंदाज ने भी फैंस का दिल जीत लिया. उनका यह कमेंट न सिर्फ उनके गेंदबाजों पर भरोसे को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वह मैदान पर माहौल को हल्का रखना जानते हैं. इस तरह के बयान न केवल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं, बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करते हैं.