menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड में नहीं थम रहा भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला, स्टार ऑलराउंडर पूरी सीरीज से हुआ बाहर

Nitish Kumar Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के बाद नीतिश कुमार रेड्डी अब पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

Team India
Courtesy: Social Media

Nitish Kumar Reddy: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं. यह खबर भारतीय प्रशंसकों के लिए निराशाजनक है, क्योंकि टीम पहले ही कई खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. आइए, जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से.

22 साल के आंध्र प्रदेश के इस युवा ऑलराउंडर को रविवार, 20 जुलाई 2025 को जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की की मानें तो जांच में पता चला कि उनके घुटने की लिगामेंट में खिंचाव आया है, जिसके चलते वे अब मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच और सीरीज के आखिरी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. नितीश की अनुपस्थिति भारत के लिए बड़ा नुकसान है, क्योंकि वे बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे रहे थे.

लॉर्ड्स टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन

नितीश ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 43 रन (30 और 13) बनाए और तीन विकेट (पहली पारी में 2 और दूसरी में 1) भी लिए. उनकी ऑलराउंड क्षमता ने भारत को मुश्किल हालात में संभालने में मदद की थी. लेकिन अब उनकी चोट ने टीम की रणनीति पर असर डाला है.

भारतीय टीम की चोटों का संकट

नितीश की चोट भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली ताजा घटना है. इससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की भागीदारी पर भी संदेह बना हुआ है. इतने सारे खिलाड़ियों की चोटों ने भारत के लिए इंग्लैंड में 18 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने के सपने को और मुश्किल बना दिया है.

शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका

नितीश की जगह अब मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. शार्दुल ने अब तक 12 टेस्ट में 33 विकेट लिए हैं लेकिन सीरीज के पहले टेस्ट में लीड्स में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. फिर भी, उनकी अनुभवी गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्लेबाजी की क्षमता भारतीय टीम के लिए उपयोगी हो सकती है.