menu-icon
India Daily

'वो सड़ा हुआ अंडा है...', WCL का मैच रद्द होने के बाद तिलमिलाए शाहिद अफरीदी, शिखर धवन के खिलाफ दिया बेतुका बयान

Shahid Afridi-Shikhar Dhawan: WCL 2025 में भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया. ऐसे में अब शाहिद अफरीदी ने शिखर धवन को लेकर एस बेतुका बयान डाला है.

Shikhar Dhawan Shahid Afridi
Courtesy: Social Media

Shahid Afridi-Shikhar Dhawan: 20 जुलाई 2025 को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला प्रदर्शनी मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘सड़ा हुआ अंडा’ कहा और मैच रद्द होने का ठीकरा उनके सिर पर फोड़ा. 

WCL 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह प्रदर्शनी मैच काफी चर्चा में था. लेकिन भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने शाहिद अफरीदी की मौजूदगी के कारण इस मैच में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. शिखर धवन ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर अफरीदी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा होंगे, तो वे इस मैच में नहीं खेलेंगे. इसका कारण अफरीदी के भारत के खिलाफ पहले दिए गए आपत्तिजनक बयान थे, जिनमें उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे.

शाहिद अफरीदी का शिखर धवन पर हमला

मैच रद्द होने के बाद रविवार को स्थानीय मीडिया से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने शिखर धवन को निशाना बनाया. उन्होंने कहा, “खेल देशों को करीब लाता है. अगर हर चीज में राजनीति घुस जाएगी, तो आगे कैसे बढ़ेंगे? बिना बातचीत के समस्याएं हल नहीं हो सकतीं. ऐसे आयोजनों का मकसद ही है कि लोग आमने-सामने मिलें. लेकिन हमेशा एक सड़ा हुआ अंडा होता है, जो सब कुछ खराब कर देता है.” 

उन्होंने आगे कहा, “भारतीय टीम ने एक दिन पहले अभ्यास भी किया था. मुझे लगता है कि सिर्फ एक शख्स की वजह से उन्होंने मैच से अपना नाम वापस लिया. भारतीय खिलाड़ी भी निराश हैं, वे खेलने आए थे. मैं कहता हूं, अपने देश के लिए अच्छा राजदूत बनो, शर्मिंदगी का कारण नहीं.”

अफरीदी का दोहरा रवैया

शाहिद अफरीदी के ये बयान उनके पुराने बयानों से बिल्कुल उलट हैं. अप्रैल में उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत सरकार अपने ही नागरिकों पर हमले करवाती है और इसका दोष पाकिस्तान पर डालती है. उन्होंने पाहलगाम की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था, “आतंकवादी एक घंटे तक लोगों को मारते रहे, लेकिन 8 लाख भारतीय सैनिकों में से एक भी वहां नहीं पहुंचा. बाद में उन्होंने पाकिस्तान को दोषी ठहराया.”