menu-icon
India Daily

ENG vs IND: हेडिंग्ले में बारिश बिगाड़ेगी तीसरे दिन का खेल! जानें कैसा रहेगा मौसम

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है. इंग्लिश टीम इस मुकाबले में भारत के 471 रनों के जवाब में कड़ा पलटवार करती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि, तीसरे दिन खेल का मौसम कैसा रहने वाला है, इसको लेकर हम नजर डालने वाले हैं.

Leeds Cricket Ground
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल रोमांचक होने की उम्मीद है, लेकिन बारिश इस मुकाबले में खलल डाल सकती है. पहले दो दिनों में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने दिन का अंत 209/3 के स्कोर के साथ किया. लेकिन तीसरे दिन मौसम की भूमिका अहम हो सकती है. 

मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत ने इस मौके का फायदा उठाया और यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 471 रन बनाए. हालांकि, 430/3 के स्कोर से भारत की पारी अचानक लड़खड़ा गई और आखिरी सात विकेट सिर्फ 41 रन पर गिर गए. फिर भी, यह स्कोर सपाट पिच पर मजबूत माना जा रहा है.

ओली पोप ने लगाया शतक

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जसप्रीत बुमराह ने पहली ही ओवर में जैक क्रॉली (4) को आउट कर दिया. इसके बाद बेन डकेट (62) और ओली पोप (100*) ने 122 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को संभाला. बुमराह ने दिन के अंत में जो रूट (28) को भी पवेलियन भेजा, जो टेस्ट में उनका रूट के खिलाफ 10वां विकेट था. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 209/3 पर था, जो भारत से 262 रन पीछे है. बुमराह ने 3 विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने निराश किया.

हेडिंग्ले में तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम

लीड्स में तीसरे दिन के मौसम की बात करें तो बारिश खेल में रुकावट डाल सकती है. एक्यूवेदर के अनुसार, रविवार को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच बारिश की 65% संभावना है. सुबह का सत्र आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ शुरू हो सकता है, लेकिन दोपहर में बौछारें पड़ने की आशंका है.

अच्छी खबर यह है कि बारिश ज्यादा लंबी नहीं होगी और दो घंटे से ज्यादा खेल प्रभावित होने की संभावना नहीं है. नमी 74% के आसपास रहेगी और हवा 26 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकता है.