menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत करेंगे बड़ा कारनामा, एमएस धोनी छूट जाएंगे पीछे

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है. ऐसे में इस सीरीज में पंत एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. पंत इंग्लैंड में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकते हैं.

Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. इस सीरीज में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक नया इतिहास रचने की कगार पर हैं. पंत ने अपने पहले दौरे पर ही इंग्लैंड में शतक ठोक दिया था और ऐसे में उनसे उम्मीद होगी कि वे इस बार भी बड़े स्कोर बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाएं.

बता दें कि इस बार टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज दिखाई नहीं देने वाले हैं. भारतीय टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है. हालांकि, पंत की नजरें धोनी के एक रिकॉर्ड पर होगी, जिसे तोड़कर वे सबसे आगे निकल सकते हैं.

एमएस धोनी के रिकॉर्ड पर होगी ऋषभ पंत की नजर

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में अब तक 17 पारियों में 556 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 32.70 का है. उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का सबूत है. वहीं, एमएस धोनी ने इंग्लैंड में 23 पारियों में 778 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 37.04 रहा है लेकिन उनके नाम कोई शतक नहीं है.

पंत अगर इस दौरे पर 222 रन और बना लेते हैं तो वे भारत की तरफ से इंग्लैंड की धरती पर सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में पंत के पास बेहतरीन मौका होगा कि वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम करें. 

नई जिम्मेदारी और मौका

इस सीरीज में शुभमन गिल नए कप्तान हैं और ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में हैं. यह पंत के लिए दोहरा मौका है, वे न सिर्फ बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे, बल्कि टीम को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे. इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी आक्रामकता और आत्मविश्वास उन्हें धोनी जैसे दिग्गज से आगे ले जा सकता है, जो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट का चेहरा रहे.