Super60 USA Legends Tournament: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा जल्द ही एक नए और रोमांचक टूर्नामेंट में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट 5 से 16 अगस्त तक आयोजित होने जा रहा है.
इस टूर्नामेंट में 2011 की वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हरभजन और रैना, 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे उथप्पा और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में अहम भूमिका निभाने वाले धवन हिस्सा लेंगे. सभी खिलाड़ियों ने इस अनोखे टूर्नामेंट का हिस्सा बनने पर खुशी जताई है.
सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट एक अनोखा और तेज-तर्रार फॉर्मेट है, जो क्रिकेट को एक नया रंग देता है. यह टूर्नामेंट टी10 फॉर्मेट की तरह ही दर्शकों के लिए रोमांचक और मनोरंजक होने का वादा करता है. इस फॉर्मेट की खासियत यह है कि यह कम समय में ज्यादा एक्शन और मनोरंजन देता है, जो दर्शकों को मैदान से जोड़े रखता है.
हरभजन सिंह ने इस मौके पर कहा, "सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. यह एक अनोखा फॉर्मेट है, जो क्रिकेट को एक नया नजरिया देता है. दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी इस टूर्नामेंट को खास बनाती है और यह अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में मदद करेगा."
सुरेश रैना, जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, ने भी इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साह दिखाया. उन्होंने कहा, "सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. यह टूर्नामेंट विश्व स्तर के खिलाड़ियों को एक मंच देता है और अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा. मैं इस सफर का हिस्सा बनकर खुश हूं."
शिखर धवन, जिन्हें 'गब्बर' के नाम से जाना जाता है, ने इस टूर्नामेंट को क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार मौका बताया. उन्होंने कहा, "सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट में शामिल होना मेरे लिए खास है. यह टूर्नामेंट न केवल प्रशंसकों को जोड़ेगा, बल्कि अमेरिका में क्रिकेट को मुख्यधारा में लाने की क्षमता रखता है. इसका नया फॉर्मेट और अंतरराष्ट्रीय सितारे इसे और भी खास बनाते हैं."