menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड ने अपनी टीम में किया बदलाव, 19 साल के इस तेज गेंदबाज को स्क्वाड में किया शामिल

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने 19 साल के युवा तेज गेंदबाज एडी जैक को टीम में शामिल किया है.

England Test Team
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने चोटिल तेज गेंदबाज जोश टंग की जगह 19 साल के अनकैप्ड तेज गेंदबाज एडी जैक को स्क्वाड में शामिल किया है. 

इंग्लैंड की टीम इस समय कई प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है और ऐसे में यह युवा गेंदबाज नई उम्मीद लेकर आया है. बता दें कि इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इंग्लैंड सभी प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज चल रहे हैं चोटिल

इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस समय चोटों की मार झेल रही है. प्रमुख तेज गेंदबाज मार्क वुड, ओली स्टोन और गस एटकिंसन पहले ही इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. जोश टंग भी अब चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. इसके अलावा, जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी भी अंगूठे की चोट के कारण टल गई है. मार्क वुड, जो इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का अहम हिस्सा हैं, 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लगी चोट के कारण पूरे इंग्लिश समर से बाहर हैं. वहीं, एटकिंसन मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ नॉटिंघम में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं.

कौन हैं एडी जैक?

19 साल के एडी जैक एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें इंग्लैंड ने इस संकट के समय मौका दिया है. हैम्पशायर के इस युवा खिलाड़ी ने पिछले महीने कैंटरबरी में भारत A के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. जैक ने अब तक केवल दो प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, दोनों भारत A के खिलाफ, और इनमें उन्होंने अपनी रफ्तार और उछाल से सभी को प्रभावित किया.

जैक का अब तक का करियर

एडी जैक ने हैम्पशायर के लिए लिस्ट A और टी20 क्रिकेट में तो हिस्सा लिया है, लेकिन वे अभी तक काउंटी चैंपियनशिप में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया और इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपनी तेज गति और उछाल से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें सीनियर टीम में जगह दिलाई.